HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में रोजाना दर्ज किए जाने वाले मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 409 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,42,439 पहुंच गया है. वहीं, 10,934 लोगों की अब तक इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है.
कोरोना का कहर: पेरिस सहित कई इलाकों में एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा
कोरोना देश में: महाराष्ट्र में स्थिति बेहद खराब, 24 घंटे में करीब 26,000 मरीज मिले, यह एक दिन में संक्रमित मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा
कोरोना वायरस को दुनिया में पैर पसारे एक साल से ज्यादा हो गया है। लेकिन पिछले दस महीनों के मुकाबले पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों ने लगभग 40,000 का आंकड़ा छू लिया।
बता दें कि गुरुवार को कोरोना वायरस के 39,670 नए मामले सामने आए। पिछले साल 28 नवंबर के बाद से ये दैनिक आंकड़ों में सबसे ज्यादा तेजी है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 25,833 नए मामले सामने आए।
दैनिक मामलों में जबरदस्त तेजी
इसके अलावा जनवरी के बाद से 15 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में रिकॉर्ड दैनिक मामले सामने आए। पिछले पांच दिनों में, दैनिक मामलों के सात दिन का औसत हर दिन पांच फीसदी से बढ़ रहा है। इस दौरान संक्रमण की वृद्धि दर 5.2 फीसदी, 5.8 फीसदी, 6.6 फीसदी, 7.4 फीसदी और 8.7 फीसदी रही।
इससे पहले पिछले साल 19-22 मई के बीच यानी चार दिनों के लिए संक्रमण फैलने की दर पांच फीसदी देखी गई थी। इसके अलावा कोरोना से होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, हालांकि मृत्यु दर में संक्रमण की दर जितनी तेजी नहीं है लेकिन ये फिर भी चिंताजनक है।
पिछले 24 घंटे में 150 लोगों की मौत
गुरुवार को देश में कोरोना की वजह से 154 मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार को कोरोना से होने वाली दैनिक मृत्यु का औसतन आंकड़ा 150 हो गया। 23 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। महाराष्ट्र के मुंबई में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 2,877 मामले सामने आए। ये आंकड़ा 10 अक्तूबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
वहीं पंजाब में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं चंड़ीगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 28 नवंबर के बाद कर्नाटक में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1,488 नए मामले सामने आए। वहीं छत्तीसगढ़ में एक हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
एक दिन में 160, अब तक 400 मरीजों में नए स्ट्रेन मिले
दुनियाभर में फैले वायरस के नए स्वरूप के मामले भारत में भी बढ़ने लगे हैं। एक दिन में 160 लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। इनमें ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के तीन स्ट्रेन शामिल हैं। भारत में दिसंबर में नए स्ट्रेन के आठ मरीज मिले थे। अब तक 400 मरीजों में नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है।
Report By :- MADHURI SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI