Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड के वर्तमान हालात भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हैं

0 363

राँची:- झारखंड उच्च न्यायालय (jharkhand high court) ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (covid 19) संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि राज्य में वर्तमान हालात भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश (chief justice) डा. रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने आज कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘अब तक सरकार यह दावा कर रही थी कि राज्य में पर्याप्त डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हैं। जांच के लिए पर्याप्त सुविधा है, लेकिन जो हालात नजर आ रहे हैं, वह डराने वाले हैं।’ पीठ ने कहा, ‘राज्य में स्थिति यह है कि उच्च न्यायालय के कुछ कर्मचारियों के कोविड-19 (covid 19) जांच के नमूने 15 जुलाई को ट्रूनेट मशीन से लिए गए थे, लेकिन आज तक उनकी रिपोर्ट नहीं मिली है।’

- Advertisement -

उन्होंने कहा, ‘उच्च न्यायालय में स्वास्थ्य सचिव (health Secretary) से लेकर सभी अधिकारी किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार रहने की बात करते रहे, लेकिन वर्तमान हालात तो भारी अव्यवस्था की तरफ इशारा कर रहे हैं।’ पीठ ने उच्च न्यायालय के खाली भवन को उच्च न्यायालय के तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने, न्यायाधीशों के लिए अतिथि गृह को आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी सरकार को दिया। इसके अलावा न्यायिक अकादमी के खाली भवन का उपयोग भी आइसोलेशन सेंटर के रुप में करने का प्रस्ताव सरकार को दिया।

Report By :- Gulzar Khan, Editor In Chief (Nation Express)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309