Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का असर झारखंड में भी नजर आएगा 2 दिन बाद झारखंड में ठंड और बढ़ेगी

0 303

NATION EXPRESS DESK, RANCHI

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. इससे एक-दो दिनों बाद झारखंड में भी ठंड का असर देखने को मिल सकता है. दो दिनों बाद और ठंड बढ़ेगी. हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 24 दिसंबर को हल्का धुंध रहने की संभावना है. 26 दिसंबर तक आकाश बिल्कुल साफ रहेगा, जबकि 27 से 29 दिसंबर तक आकाश में हल्के बादल छाये रहने का अनुमान है.

Know When will winter start in North India including Delhi and NCR Jagran  Special

- Advertisement -

कांके का न्यूनतम तापमान एक बार फिर 2.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इससे पूर्व 19 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि उसके अगले दिन न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस हो गया था.

वहीं 22 दिसंबर को कांके का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री था. दूसरी तरफ रांची के न्यूनम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है. 23 दिसंबर को रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.बुधवार को झारखंड में सबसे कम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. उधर, बोकारो का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. डालटनगंज का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Report By :- SNEHA RANJAN, NATION EXPRESS DESK, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309