Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रामगढ़ में इनोवा की इंट्री से कोयला तस्करों व अफसरों में मचा हड़कंप, पुराने मोबाइल को तोड़ फेंका, तोड़ा सिम कार्ड

0 111

CITY DESK, NATION EXPRESS, रामगढ़

सूत्रों के अनुसार ED के रडार पर रामगढ़ के कई कोयला कारोबारी और पुलिस अफसर है, जल्द ही ED उनके यहां भी बड़े पैमाने पर पर छापेमारी कर सकती है

प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) का अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मामले में इंट्री के बाद से रामगढ़ में भी हड़कंप मचा हुआ है। इस कारोबार से जुड़े लोगों की रात भी मानो तो कोयले की तरह काली हो चुकी है। धनबाद, दुमका के बाद ईडी की नजर अब रामगढ़ जिले में है। भारत सरकार लिखी इनोवा गाड़ी के इंट्री के बाद से कोयला तस्करों व अफसरों में खलबली मचा हुआ है। कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में बैचेनी स्पष्ट देखने को मिल रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि एक-दूसरे का कॉल उठाने से भी कतरा रहे है। ऐसे लोग अपने-अपने पुराने मोबाइल को तोड़ फेंक चुके हैं और नए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है।

- Advertisement -

सुंदरगढ़ के दो अन्य जंगलों में अवैध कोयला खदानों का पता चलापुराने मोबाइल फेंककर तस्कर हुए सतर्क, सिम कार्ड तोड़े

तस्करी में शामिल लोगों ने अपना तरीका बदल दिया है। सूत्र बताते हैं कि कई तस्कर पुराने मोबाइल फेंक रहे हैं, सिम कार्ड तोड़ रहे हैं और नई अस्थायी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई स्थानों पर साफ दिख रहा है कि तस्करी से जुड़े लोग फोन पर बातचीत से बच रहे हैं और गुप्त संकेतों व संदेशों से काम चला रहे हैं।

ed raid on bihar topper ghotala kingpin bacha rai newsरविवार की रात गिद्दी में अफरा-तफरी, प्लांटों के गेट अचानक बंद

रविवार की देर रात गिद्दी क्षेत्र में तब अफरा-तफरी मच गई जब खबर फैली कि कुछ बाहरी लोग इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना के फैलते ही तस्करी नेटवर्क सक्रिय हो गया और कुछ ही मिनटों में कई अवैध कोयला खरीदने वाले प्लांटों के दरवाजे बंद कर दिए गए। इसके बाद जिन ट्रकों में कोयला लोड किया जा रहा था, उन्हें खाली ही वापस भेज दिया गया। कुछ ट्रकों को साइड रूट और जंगल के रास्तों में छिपा दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में ऐसी हलचल पहले भी देखने को मिलती रही है, लेकिन इस बार गतिविधि काफी तेज थी।

Report By :- KOMAL TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, रामगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309