NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान
प्यार में पड़कर पागलपनी की हद पार करने वालों की देश और दुनिया में कोई कमी नहीं है। इसका एक और उदाहरण राजस्थान के बूंदी जिले से सामने आया है। जहां जिले के केशवराय पाटन में बीती रात दो भाईयों ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। रिश्ते में चचेरे भाईयों की लाश सोमवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रेक से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्यार में पागलपनी की हद…. एक ही लड़की पर आ गया दो भाईयों का दिल, हाथ में नाम लिख… कूद गए ट्रेन के आगे
- Advertisement -
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों के हाथ पर आशा नाम लिखा हुआ मिला है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। इस बात की भी शंका है कि दोनों का एक ही लड़की से अफेयर था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
घटना गुड़ला के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन की है। रेलवे ट्रैक पर जहां दोनों के शव मिले। वहीं बगल में ही उनकी बाइक भी खड़ी मिली है। पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि दोनों युवक महेंद्र और देवराज बाइक से ट्रैक पर आए। फिर दोनों ने एकसाथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटने के बाद दोनों के शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गए। एक युवक का सिर ही धड़ से अलग हो गया। दोनों युवक रिश्ते में चाचा-ताऊ के लड़के थे। एक बूंदी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जबकि दूसरा उसी के साथ रहता था और आजीविका के लिए काम करता था।
मोबाइल जब्त, पड़ोसियों से पूछताछ
पुलिस ने दोनों मृतकों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। मोबाइल से सुसाइड के कारण के बारे में पता लग सकता है। वहीं, जहां दोनों भाई रहते थे वहां पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि कुछ पता लग सके।
Report By :- NEHA SHARMA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान