लड़कियां पूछती रहीं पार्क में बैठना गुनाह है क्या ? और पुलिस ने लड़कियों को अपराधियों की तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
NEWS DESK, NATION EXPRESS, रायुपर
पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों पर टूटा पुलिस का कहर, लड़कियों को भी भगा-भगाकर पीटा
पार्क में अपराधियों की तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
रायुपर के उर्जा पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों पर पुलिस का कहर टूट पड़ा। ऑपरेशन मजनूं अभियान में निकली महिला पुलिस ने युवतियों को भी नहीं बख्शा। उनको भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। ऊर्जा पार्क पहुंची पुलिस ने पहले प्रेमी जोड़ों को गलत हरकत न करने की समझाइश दी। इस दौरान जिन्होंने पलट कर जवाब दिया उनके साथ पुलिस ने बदसलुकी करने से भी परहेज नहीं किया। युवतियों का आरोप है कि महिला पुलिस कर्मियों ने बगैर किसी दोष के उन्हें पार्क में अपराधियों की तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं, पिटाई के बाद युवतियां अड़ गई और इसका विरोध करते हुए पूछा कि पार्क में बैठना गुनाह है। घंटेभर की जद्दोजहद के बाद महिला पुलिस कर्मी वहां से चली गई।
इस मामले में आईसीयूडब्ल्यू की एडिशनल एसपी वर्षा मिश्रा का कहना है कि स्कूल और पार्कों में पुलिस टीम जांच के लिए गई थी। प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जो अश्लीलता फैला रहे उन्हें पकड़िए युवती का कहना था कि उसने क्या गुनाह किया है? क्या किसी दोस्त के साथ बैठना गुनाह है, उसने कहा कि पार्क घूमने के लिए बनाया गया है और वो घूमने आए हैं। जो अश्लील हरकतें करते हैं पुलिस उन्हें पकड़े, ना कि उन्हें जो शोर शराबे से दूर शांति और सुकून की तलाश में पार्क आते हैं। बगैर गलती मारपीट करना गलत मानवाधिकार आयोग के विधि अधिकारी ने इस मामले में कहा कि बगैर किसी गलती के पुलिस को प्रेमी जोड़े ही नहीं, बल्कि किसी के साथ भी मारपीट करने का अधिकार नहीं है।
- Advertisement -
अगर पार्क में बैठने वालों के साथ मारपीट की घटना की शिकायत आती है तो आयोग द्वारा मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई की जाएगी प्रेमी जोड़ों से मारपीट करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह का मामला हुआ है तो इसके बारे में पता कर उचित कार्यवाही की जाएगी। – हर्षिता पांडेय, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग
Report By :- NEHA PANDAY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, रायुपर