शहर से लेकर गांव के सभी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने को लेकर सभी प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार जिला के सभी प्रखंडों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक गुरुवार को जिला के प्रखंड और पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला अंतर्गत आवंटित प्रखंड में प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित हुए।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जिला के सभी प्रखंड़ों में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
जनकल्याणकारी योजनओं की लोगों को दी गयी जानकारी
शिकायतों/समस्याओं के निष्पादन के लिए लगाये गये शिविर
प्रखंड के वरीय पदाधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल
कांके प्रखंड के दूरस्थ पंचायत काटमकुली में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता श्री राजेश बरवार, जिला परिषद सदस्य श्री हाकिम अंसारी, पंचायत के कार्यकारी प्रधान, सभी वार्ड सदस्य सहित प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित हुए।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय, पारा शिक्षकों मदरसा शिक्षकों एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान, विभिन्न योजनाओं के ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कर्मियों के लंबित दावे के विरुद्ध भुगतान, विभिन्न स्तरों पर कार्यान्वित की जाने वाली योजना कार्यक्रमों के संदर्भ में शिकायतों की प्राप्ति/निष्पादन को लेकर सभी प्रखंडों में शिविर लगाये गये। जहां लोगों ने शिकायतों/समस्याओं को लेकर अपने आवेदन दिये।
सोनाहातू प्रखण्ड के बारेंदा पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वरीय प्रभारी सह कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत बुंडू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी विभागों से पदाधिकारी, कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। सभी जगहों पर विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी आम जनों को दी गयी। साथ ही लंबित विभिन्न मामलों से संबंधित आवदेन भी प्राप्त किये गये।
ओरमांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत करमा, नामकुम प्रखंड के लालखटंगा, खलारी प्रखण्ड के मायापुर पंचायत भवन में भी सकरार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजित किया गया। यहां भी लोगो को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देन के साथ मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये।
अनगड़ा प्रखंड के कुच्चू, लापुंग के बोकरांदा, मांडर, सिल्ली प्रखंड के लूपुंग पंचायत में माननीय विधायक सिल्ली, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सभी विभाग के पदाधिकारी/कर्मचारी जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की उपस्थिति में सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चान्हो प्रखंड के सोंस, बुढ़मू प्रखंड, सोनाहातू प्रखण्ड के बारेंदा पंचायत में भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजन किया गया।
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड के बीडीओ को प्राप्त सभी शिकायतों आवेदनों की प्रविष्टि कर शिकायत निपटारा से संबंधित प्रतिवेदन नामांकित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अगले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से पूर्व प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार अगले कार्यक्रम में शिकायत का निपटारा की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन का सत्यापन कर आवेदन कर्ता को किए गए कार्य से अवगत कराया जाएगा।
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI