Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लॉकडाउन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला आज रात 12 बजे से 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन

0 956

NEWS DESK, NATION EXPRESS, मुंबई

महाराष्ट्र में सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि राज्य में नांदेड़ (Nanded) और बीड (Beed) में 4 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. ये पाबंदियां आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं, प्रशासन ने दूध, सब्जी की दुकानों को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक खुलने की छूट दे दी है. खास बात है कि राज्य के कई जिलों में पहले ही वीकेंड्स लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जारी है.

परभणी में आज शाम से लॉकडाउन
राज्य के मराठावाड क्षेत्र के परभणी में पहले ही प्रशासन एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा कर चुका है. अधिकारी ने जानकारी दी है कि बुधवार शाम 7 बजे से क्षेत्र में लॉकडाउन लागू हो जाएगा. ये पाबंदियां 31 मार्च तक जारी रहेंगी. जिला कलेक्टर दीपक मुगलिकर ने दावा किया है कि रात में लोगों को घर से नहीं निलकने देने से मदद नहीं मिल रही है. क्योंकि नए मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि अगर नए मामलों में बढ़त जारी रही, तो सीएम ठाकरे कुछ शहरों में लॉकडाउन लगा सकते हैं.

- Advertisement -

मार्च की शुरुआत से ही महाराष्ट्र में कोरोना के हाल बिगड़ने लगे थे. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 28,699 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई थी. खास बात है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहले ही लॉकडाउन को लेकर चेतावनी दे चुके थे. उन्होंने लोगों से कोविड नियमों को मानने की अपील की थी.

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में बीते 6 दिनों से मामले 6 हजार के आसपास बने हुए हैं. हालांकि, राहत देने वाली खबर यह है कि 11 जिलों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंगलवार को 4 हजार 636 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे. यह अभी तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इस दौरान विदर्भ में 6 हजार 244 नए मामले आए थे. जिसके बाद क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 4.25 लाख से ज्यादा हो गई है. खास बात है कि अकेले मार्च में ही 1.05 लाख कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, मार्च के 23 दिनों में 72 हजार 290 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Report By :- MINAKSHI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मुंबई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309