हाईकोर्ट ने समझा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का दर्द ! ट्रैफिक एसपी से कहा – ट्रैफिक पुलिस भी तो इंसान हैं… उनके लिए पोस्ट पर समुचित व्यवस्था का इंतज़ाम करें
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची में ऑटो चालकों के लिए नियम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. अदालत ने उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शहर के अवैध ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन न हो. साथ ही अदालत ने ट्रैफिक एसपी को मौखिक रूप से कहा कि यातायात व्यवस्था संभालने में लगे जवान भी इंसान हैं, इसलिए उन्हें ट्रैफिक पोस्ट पर समुचित व्यवस्था दें. धूप और बरसात में ट्रैफिक कर्मी यातायात व्यवस्था संभालते हैं,
लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती. ट्रैफिक एसपी ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी कोर्ट को दी. इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. इसे सुधारने की जरुरत है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई.
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI