Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सीएम के काफिले को रोकने की घटना सरासर गुंडागर्दी, दोबारा कभी ऐसी घटना हुई तो ऐसे लोगों के हाथ-पैर तोड़ दिये जायेंगे:डीजीपी

0 362

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि रांची के किशोरगंज में सोमवार को पुलिस की गाड़ी पर हमला और सीएम के काफिले को रोकने की घटना सरासर गुंडागर्दी है।

 

ऐसे गुंडों से पुलिस आयरन हैंड से निपटेगी। उन्हें कुचल दिया जायेगा। ऐसे लोगों को पता नहीं है कि कानून की ताकत क्या होती है। डीजीपी ने कहा कि वीडियो फूटेज से एक-एक की पहचान की जा रही है। उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलायी जायेगी।डीजीपी ने किशोरगंज की घटना को पूरी तरह साजिश करार दिया। कहा कि ऐसी साजिश करनेवाले किसी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे। गुंडागर्दी करनेवालों ने पुलिस को एक सबइंस्पेक्टर पर कातिलाना हमला किया। उसे लगभग जान से मार डालने की कोशिश की। ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। दोबारा कभी ऐसी घटना हुई तो ऐसे लोगों के हाथ-पैर तोड़ दिये जायेंगे।उन्होंने कहा कि ओरमांझी में जिस युवती की हत्या हुई है, उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। इस तरह की घटना को अंजाम देनेवालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस बीच खबर है कि सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हंगामा करनेवाले लोगों की पहचान की गयी है। एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद रातू रोड चौराहे से लेकर किशोरगंज-हरमू पुल तक बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

- Advertisement -

Report : SHADAB KHAN, CRIME DESK,  NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309