Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

स्ट्रेचर पर लेटी थी जख्मी मां फिर भी सीने से अलग ना किया अपने कलेजे के टुकड़ों को

0 505

NEWS DESK, NATION EXPRESS, अलीगढ़

अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना के बाद मौके से लेकर जिला अस्पताल तक हायतौबा मची हुई थी। इस दौरान मौत का मंजर देख बसों में सवार लोग और प्रत्यक्षदर्शी सिहर उठे थे। इस दौरान एक ऐसी मां भी दिखी, जो खुद जख्मी होने और इतना सब कुछ झेलने के बाद भी अपने कलेजे के टुकड़े को खुद से अलग नहीं कर पा रही थी। किसी तरह जब जिला अस्पताल में इलाज के दौरान नर्सिंग स्टाफ ने उसके बच्चे को अलग किया तो वह यही कहती रही कि इसका ध्यान रखना। मुझसे इसे अलग मत करना।

कलेजे से बेटे को चिपकाए हुए घायल मांदोपहर 12 बजे हुई दुर्घटना में हसायन की सपना अपने तीन बेटों संग बस में सवार थी। वह और उसके तीनों बेटे दुर्घटना में जख्मी हो गए। जब उसे अस्पताल लाया गया तो सबसे छोटे बेटे शौर्य को उसने अपने कलेजे से चिपका लिया। एंबुलेंस से उतारकर जब उसे स्ट्रेचर पर लिटाया गया तब भी उसने बच्चे को नहीं छोड़ा और उसी तरह कलेजे से लगाए रही। कुल मिलाकर उस दृश्य को देख लोग सिहर उठे। वहीं दुर्घटना के बाद जब घायलों को जिला अस्पताल लाया गया तो यहां देर शाम तक करुण पुकार के साथ हायतौबा का माहौल रहा।

- Advertisement -

aligarh bus accidentहर घायल खुद के इलाज से लेकर परिवार को खबर देने तक के लिए उतावला था। हालांकि शाम तक सभी के नाम उजागर होने के बाद परिवारों को खबर दे दी गई थी। तहसील व पुलिस की टीमें उनकी देखभाल में लगी थीं। जरूरत के अनुसार उनके खाने पीने तक की व्यवस्था की जा रही थी।

पलवल से आ रही बस के चालक पर मुकदमे की तैयारी
पुलिस के अनुसार इस मामले में हालांकि शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। मगर देर शाम पुलिस पलवल की ओर से आती बस के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में थी। इसके पीछे वजह यह थी कि इधर से जाती बस का तो टायर फटा और वह अनियंत्रित हुई। मगर सामने से आती बस की गति भी इतनी अनियंत्रित थी कि वह खुली सड़क पर रॉग साइड आती बस को देख नहीं सका और हादसा हो गया।

टायर फटने वाली बस चालक के पेट में घुसी स्टेयरिंग
जो बस अलीगढ़ से जा रही थी। उसी का टायर फटा और उसके चालक के पेट में स्टेयरिंग घुस गई। वह बुरी तरह जख्मी हुआ है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। वहीं, इस दुर्घटना के बाद पलवल से आती बस का चालक गायब है। माना जा रहा है कि वह दुर्घटना के दौरान बस से कूदकर भाग गया होगा। फिलहाल पुलिस बस नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

Report By :- AALIYA MANSURI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, अलीगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309