मुम्बई:- तकरीबन चार महीने बाद, कपिल शर्मा (kapil sharma) और उनकी टीम ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (kapil sharma show) की शूटिंग शुरू कर दी हैं। हाल ही में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने के कारण चर्चा में आए बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सोनू सूद ने टीम के साथ शूट किया। चैनल (channel) इस स्पेशल एपिसोड को अगस्त 1 को टेलीकास्ट करने की प्लानिंग में जुटा हैं। इस एपिसोड में सभी दर्शकों को एक बड़ा बदलाव देखने मिलने वाला है क्योंकि अब लाइव ऑडियंस के बजाए कार्डबोर्ड कटआउट से बने दर्शक दिखाई देंगे।
नहीं होगा ऑडियंस और गेस्ट के बीच सवाल-बीच:
बताया जा रहा हैं कि टीम महाराष्ट्र सरकार से मिले निर्देश के अनुसार शूट कर रही है जिसकी वजह से उन्हें शो के कुछ फॉर्मेट में बदलाव लाना पड़ा। शो से जुड़े सूत्र बताते हैं, “निर्देशानुसार टीम ज्यादा लोगों के साथ शूट नहीं कर सकती, ऐसे में सबसे पहले मेकर्स ने लाइव ऑडियंस के बिना शूट करने का फैसला किया। अब तक शो में एक सेगमेंट हुआ करता था जहां ऑडियंस शो में मौजूद गेस्ट और कपिल शर्मा के साथ सवाल-जवाब किया करती थी हालांकि अब ये सेगमेंट नहीं होगा। साथ ही सेट पर मौजूद कुछ आर्टिस्ट्स अपने घर से ही मेकअप करके आ रहे हैं ताकि सेट पर सुरक्षा बनाई जा सके।”
लाइव ऑडियंस की बजाए कार्डबोर्ड कट-आउट्स दिखेंगे:
आमतौर पर शो की स्पेशल गेस्ट अर्चना पुरन सिंह लाइव ऑडियंस के बीच बैठी हुई नजर आती हैं। अब जब लाइव ऑडियंस ही नहीं होंगे तो ऐसे स्थिति में अर्चना कैसे शूट करेंगी? इस बारे में सूत्र बताते हैं, “टीम ने नकली ऑडियंस बनाने का फैसला किया हैं। अर्चना पहले की तरह अपनी कुर्सी पर बैठी नजर आएंगी हालांकि उनके पीछे लाइव ऑडियंस की बजाए कार्डबोर्ड कट-आउट्स दिखेंगे। ऑडियंस की कमी को पूरा करने के लिए मेकर्स ने शो के क्रू मेंबर्स की बॉडी के कटआउट का इस्तेमाल करने का फैसला किया। आमतौर पर 100 से 150 लाइव ऑडियंस हुआ करती थी लेकिन अब उनकी जगह तकरीबन 50-60 बॉडी के कटआउट दिखेंगे। ये इसीलिए किया गया हैं ताकि गेस्ट और टीम मेंबर्स को ऐसा ही लगे जैसे स्टूडियो भरा हुआ है और ऑडियंस शो का मजा ले रही हैं।”
दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहे हैं ये कटआउट:
कार्ड बोर्ड कटआउट की बात करें तो कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के कई अहम् इवेंट पर इनका इस्तेमाल किया जा रहा हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशों में कुछ शादियां ऐसी हुईं जहां पर चर्च के बैंच पर इन कटआउट को लगाकर अपने चहेतों की कमी को पूरा किया गया। वही दक्षिण कोरिया बेसबॉल लीग के दौरान बेसबॉल एसोसिएशन ने स्टेडियम की खाली सीटों पर दर्शकों के पोस्टर लगा दिए। इनमें से कई कटआउट ऐसे थे जिनके मुंह पर मास्क तक लगे थे।
Report By :- Mohini Desai (Mumbai)