Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खाकी झूम रही है नशे में, नशे में धुत ऐसा की वर्दी तक का ख्याल नहीं

0 442

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

तस्वीर शहर के पुरानी कचहरी रोड स्थित मोड़ पर की है। इसमें दिख रहे वर्दीधारी जवान सुमित कुमार झारखंड पुलिस के हैं। उनकी ड्यूटी कोर्ट में है। जिनके कंधे पर शहर की सुरक्षा है, वे स्वयं नशे में धुत है। घटना दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले से नशे में धुत जवान सुमित कुमार शराब की एक बोतल लेकर कचहरी मोड़ पर लगे बर्री कचरी के एक ठेले पर पहुंचे।

नशे में पुलिसकर्मी: पहले खुद तो संभलो; झारखंड पुलिस के जवान की ड्यूटी कोर्ट में लगी थी, पर वह ठेठ दुपहरी में नशे में धुत दिखा

- Advertisement -

नशे में गिरने के बाद उठने की कोशिश करता पुलिसकर्मी। - Dainik Bhaskarठेले वाले से गिलास व पानी मांगी। पहले से धुत जवान ने फिर से पूरी बोतल खाली कर दी। बेसुध होकर जमीन पर ही बैठ गए। इतने नशे में थे की उठ भी नहीं पा रहे थे। कई बार उठने का प्रयास किया और धड़ाम से नीचे गिर गए। काफी मशक्कत के बाद वह वहीं पड़े एक बेंच के सहारे खड़े हुए और अपने हाथों में जूता लेकर अव्वल मोहल्ला काली मंदिर की ओर जगमगाते हुए चले गए।

Report By :– SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309