Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Oyo पहुंचा जीजा-साली का प्रेम, फिर जो हुआ उड़ा देगा आपके होश…..

0 293

NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, बागपत

Baghpat Crime News: बागपत में जीजा-साली का प्यार इतना परवान चढ़ा कि मामला ओयो होटल तक पहुंच गया। हालांकि, होनी को कुछ और ही मंजूर था। इससे पहले का प्यार परवान चढ़ता देख महिला के पति ने होटल में दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हाइलाइट्स

  • जीजा के साथ साली का प्रेम चढ़ा परवान
  • जीजा और साली पहुंच गए ओयो होटल
  • महिला का पति भी होटल पहुंचा, मारा छापा
  • पति ने जीजा के साथ शुरू कर दी मारपीट

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के बागपत में जीजा-साली के प्रेम के बीच पति की एंट्री हुई तो विवाद गहरा गया। बागपत के एक होटल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ओयो में मौजूद महिला के परिजनों ने मारपीट कर दी। महिला घर से अस्पताल में दवाई लेने के लिए निकली थी, लेकिन बाइक पर बैठकर होटल पहुंच गयी। महिला के पति और परिजनों ने होटल में उनको रिश्ते के जीजा के साथ पकड़ लिया। घटना तीन दिन पहले बागपत के एक होटल की है। वहां एक जोड़े ने अपना पहचान पत्र देकर होटल में कमरा बुक कराया। जोड़ा होटल के कमरे में प्रेम लीला कर ही रह था कि महिला का पति परिजनों को लेकर होटल पहुंच गया। उसके बाद जो हुआ उससे तो होटल में कोहराम ही मच गया। महिला के परिजनों ने महिला सहित उस व्यक्ति की भी पिटाई कर डाली।व्यक्ति ने होटल में कमरा बुक कराया था। मारपीट होती देख होटल संचालक ने पुलिस को बुला लिया। बागपत कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गयी।

Love Affair Jija Sali In Shahjahanpur Brother In Law Caught - Amar Ujala  Hindi News Live - साली के इश्क में पागल जीजा:रंगरलियां मनाने हिल स्टेशन ले  गया परिवार, घर आते ही साढ़ू और पत्नी ने जमकर कूटाजीजा के साथ होटल पहुंची साली

बागपत कोतवाली में पूछताछ हुई तो पता चला कि पकड़ा गया जोड़ा जीजा साली है। महिला घर से अस्पताल जाने के लिए बोलकर निकली थी। घर से निकलकर जी

जा को फोन मिलाया और बाइक पर बैठकर होटल पहुंच गई।

पति को था शक

महिला खेकड़ा कस्बे की रहने वाली है उनके पति को महिला पर शक था। इसलिए उसका पीछा किया और परिजनों को बुलाकर होटल में छापा मार दिया। वहां महिला आपत्तिजनक हालत में मिली।

जीजा-साली की 'Love Story' पर पुलिस का पहरा, जब बड़ी बहन को पता चला तो हो  गया 'खेला' - Bihar Jija Sali love story banka news police investigating  matterमहिला को ले गए परिजन

समझौते के बाद महिला को परिजन अपने साथ ले गए। कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है।

Report By :- ANUSHKA SINGH, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, बागपत

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309