बहुप्रतीक्षित जल मीनार का ख्वाब हुआ पूरा, वार्ड 22 की पार्षद नाजिया ने हिंदपीढ़ी के लिए जलमीनार की आधारशिला का किया उद्घाटन
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड मैदान के पास पूरे हिंदपीढ़ी के लिए जलमीनार का आधारशिला संयुक्त रूप से वार्ड 22 की पार्षद नाजिया असलम एवं वार्ड 25 के पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम के द्वारा रखा गया, इस मौके पर वार्ड पार्षद नाजिया असलम ने कहा कि हिंदपीढ़ी वासियो को पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, माँ-बहनों को अपने दूध पीते बच्चो को घर मे छोड़ कर पीने के पानी की व्यवस्था में लग जाती है
घर के मर्द अपना हर कार्य को छोड़ कर पानी लाने में व्यस्त हो जाते थे जिससे कभी कभी इनको अपने रोजी रोटी से हाथ धोना भी पड़ जाता है,इस व्यथा को समझते हुए पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने हिंदपीढ़ी में जलमीनार बनवाने का दृढ़ निश्चय किया और काफी प्रयास किया जिससे अब यह धरातल पर उतरने जा रहा है,बहुप्रतिक्षित जलमीनार की स्वपन पूरा होने जा रहा है,मो०असलम के तरफ हिंदपीढ़ी वासी बहुत ही आशा भरी नजरों से देख रहे थे पानी की समस्या से हिंदपीढ़ी के लोग बहुत दिनों से जूझ रहे है, वर्षो के सपना को पूरा करने के लिए मेरे पति पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने अथक प्रयास किया,जो अब साकार होने जा रहा है इस कार्य मे अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष अफ़रोज़ आलम एवं सोसाइटी के सभी सदस्यों सहित नईम अख्तर साहब का महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नही जा सकता,मैं अपने पति के हर (जनकल्याण)अधूरे कार्यो को पूरा करने की प्रण लेकर आगे बढ़ रही हूँ इसमें जनता की सहयोग अपेक्षित है,मो० असलम ने कहा कि पानी की किल्लत की समस्या हिंदपीढ़ी वासी के लिए एक अभिशाप के समान है,
जिसको देख कर मैं हमेशा विचलित रहता था मैंने अपने कार्यकाल में ही जलमीनार के लिए नगर निगम में बात उठाया था उस वक्त से इसके लिए लड़ाई रहा था आज जाकर मेरा प्रयास सफल हुआ जो हिंदपीढ़ी वासियो की सहयोग के बिना संभव नही था मैं पूरे हिंदपिढिवासी के साथ नाजिया असलम को भी बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने ने मेरा हर कदम पर साथ दिया, वार्ड में विकास की गति तीव्रता से आगे बढ़ाते हुए नाजिया असलम जनता के अधूरे कार्यो को पूरा कर रही है जो सराहनीय है, इस आधारशिला के मौके पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में जे०एम०एम० के वरिष्ठ नेता समनुर मंसूरी, नईम अख्तर अफ़रोज़ आलम, नदीम इक़बाल, दीपू गाड़ी, बीजेपी नेता मो०एजाज,आरजू आलम, मो०एहसान, मो०असरफ, अफ़रोज़ खान,मो०लड्डन, मो०नेसार, मो०लालटू, तथा आसपास के मोहल्लेवासी शामिल थे।
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI