Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखण्ड में आतंकी हमले की नापाक साजिश नाकाम ! हजारीबाग से फैजान और रांची से अलकायदा का सरगना डॉ. इश्तियाक समेत 7 आतंकी गिरफ्तार, AK-47 जब्त

0 4,118

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI/ LOHARDAGA/ HAZARIBAGH

-कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला गांव में इलताफ अंसारी के घर पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की है. मौके से इलताफ फरार हो गया है. कई देसी हथियार मिले हैं – एसपी हारिस बिन जमां

रांची, लोहरदगा समेत 14 जगहों पर ATS की छापेमारी

- Advertisement -

झारखंड में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) ने तीन जिलों लोहरदगा, हजारीबाग, रांची के 14 स्थानों पर छापेमारी की है। जहां से अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट का स्लीपर सेल को पकड़ा गया है। झारखंड के अलावा दिल्ली पुलिस ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी छापा मारा। पुलिस के मुताबिक सरगना रांची (झारखंड) में बैठा डॉ. इश्तियाक था। जो देश में खिलाफत और आतंकी हमलों की तैयारी में था।

दिल्ली पुलिस ने 3 राज्यों में छापेमारी की थी, जिनमें से 14 आतंकी पकड़े जाने का दावा किया गया है। - Dainik Bhaskar

आतंकी मॉड्यूल के सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी ट्रेनिंग के दौरान राजस्थान के भिवाड़ी से 6, जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया। ​​​​​झारखंड पुलिस और आईबी को यह जानकारी मिली थी कि झारखंड में अलकायदा कई जिलों में नेटवर्क खड़ा कर रहा है। यह कंफर्म होते ही बुधवार देर रात अधिकारियों की अहम बैठक हुई। जिसके बाद इस इंफॉर्मेशन को एटीएस के साथ साझा किया गया। जिसके बाद देर रात ही टीम ने कार्रवाई की।

most wanted terrorist from jharkhand arrested by ats and state police  |झारखंड: अलकायदा से जुड़ा मोस्ट वांटेड आतंकी कलीमुद्दीन गिरफ्तार, देता था  ट्रेनिंग झारखंड: अलकायदा ...

अलकायदा का सरगना डॉ. इश्तियाक गिरफ्तार

झारखंड में एटीएस (ATS) का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. दरअसल आज सुबह से ही झारखंड के रांची, हजारीबाग, लोहरदगा के 14 इलाकों पर छापेमारी कर रही ATS की टीम ने बरियातू इलाके से इश्तियाक अहमद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार डॉ. इश्तियाक एक निजी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट है. जानकारी के अनुसार डॉ. इश्तियाक के अलकायदा से कनेक्शन की बात सामने आ रही है.

ATS की टीम को हथियार भी मिले

ATS की छापेमारी में अबतक 03 हथियार भी मिले हैं. झारखंड के लोहरदगा के कूड़ू से हथियार बरामद किया गया है. बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एक अलकायदा से प्रेरित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. इस मॉड्यूल को रांची के डॉ. इश्तियाक कर लीड रहा था, जो खिलाफत की घोषणा करने और देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. स्पेशल सेल ने अब तक राजस्थान के भिवाड़ी से छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जो हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे.

झारखंड एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस की टीम ने 14 जगहों पर छापेमारी कर अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) आतंकी संगठन के सात आतंकियों को पकड़ा है. एटीएस की टीम ने लोहरदगा और लातेहार सीमा पर स्थित हिंजला, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी कर सभी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. लोहरदगा से गिरफ्तार हुए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ चल रही है. संभावना है कि जल्द ही एटीएस पूरे मामले का खुलासा करेगी. हालांकि गिरफ्तारी की अबतक कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.

हजारीबाग से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार

Jharkhand ATS arrested suspected terrorist from Hazaribag

जिला के लोसिंघना थाना क्षेत्र के लोसिंघना चौक से एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है. झारखंड एटीएस की टीम संदिग्ध को लेकर कोर्ट पहुंची है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदिग्ध को सुरक्षा घेरा में रखा गया है. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट का सक्रिय सदस्य है. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम फैजान अहमद, उसके पिता का नाम अब्दुल रशीद है.

इस्लामिक राज्य स्थापित करने के लिए जिहाद छेड़ना चाहता है AQIS

Jharkhand ATS arrested several sleeper cell agents linked to Al Qaeda

जानकारी के मुताबिक, अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट का अंसारुल्लाह बांग्ला टीम आतंकी संगठन के साथ संबंध है. 2014 में स्थापित प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा की एक शाखा एक्यूआईएस कथित तौर पर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, बर्मा और बांग्लादेश में सक्रिय है. समूह इस्लामिक राज्य स्थापित करने के लिए जिहाद छेड़ना चाहता है. इस आतंकी संगठन से जुड़े लोगों का उद्देश्य झारखंड में आतंक का प्रचार करना, समान विचारधारा वाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाना और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए भर्ती करना है, ताकि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार को ‘नियम’ स्थापित करके उखाड़ फेंका जा सके और भारत में गजवा-ए-हिंद’ को लागू किया जा सके. गिरफ्तार सभी आतंकवादी इसके प्रचार प्रसार करने में ही जुटे थे. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के पास से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं. इन दस्तावेजों और उपकरणों की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये लोग अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेन्ट का विस्तार कर इससे युवाओं को जोड़ने, 

क्या है संगठन का उद्देश्य

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ पर आतंकी संगठन से जुड़े युवकों ने कहा कि संगठन का उद्देश्य क्षेत्र में आतंक का प्रचार करना, युवाओं को कट्टरपंथी बनाना, भारत में शरिया कानून स्थापित करने के साथ-साथ बांग्लादेश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और भारत में गजवा ए हिंद को लागू करने के लिए एक नियमित भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देना है.

झारखंड के सात जिले बने आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल का ठिकाना

Jharkhand: रेडिसन ब्लू में एटीएस का मॉक ड्रिल, बंधक बनाए लोगों को मुक्त कराया - Offbeat News

झारखंड के रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग समेत सात जिले आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल का ठिकाना बना हुआ है. इन सात जिलों में रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़ और गिरिडीह जिला शामिल है. ये सभी जिले आतंकियों के स्लीपर सेल को पनाह देती रही है. यहां कई सालों से आतंकी अपनी गतिविधियों का रोड-मैप व साजिश की रूप-रेखा तैयार करते रहे हैं. पिछले 13 साल के दौरान राज्य इन सभी सातों जिले से आतंकवादी संगठनों के 26 स्लीपर सेल गिरफ्तार हो चुके हैं.

ऑपइंडिया (@OpIndia_in) / X

आधी रात टीम ने शुरू किया रेड

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस और आईबी की टीम को यह जानकारी मिली थी कि झारखंड में अलकायदा का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने बुधवार देर रात अहम बैठक कर झारखंड पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते को छापेमारी करने के लिए भेजा जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है.

झारखंड में आतंकी संगठन से जुड़े 7 संदिग्ध हिरासत में, ATS ने कसा शिकंजा; कई हथियार भी बरामद 7 suspects associated with terrorist organization in Jharkhand detained ATS tightens screws ...

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हजारीबाग के पेलावल सहित अन्य जिलों के 14 स्थान पर छापेमारी कर सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

राजस्थान में भिवाड़ी से पकड़े गए संदिग्ध, पुलिस इन्हें लेकर दिल्ली रवाना

राजस्थान के भिवाड़ी के चौपानकी में आतंकी संगठनल अल-कायदा से जुड़े 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे चौपानकी के इंडस्ट्रियल एरिया में दबिश दी गई। जहां सभी 6 संदिग्ध एक साथ रहे थे। इन सभी को पुलिस अपने साथ दिल्ली ले जा सकती है। 

Report By :- ADIT PANDITI / PALAK TIWARI / SHWETA JAH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI/ LOHARDAGA/ HAZARIBAGH

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309