Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नरमुंड तस्करों का तांडव ! रात के अंधेरे मे कब्रों से कौन काटकर ले जा रहा मुर्दों के सिर ? नवजात के शव को किए टुकड़े-टुकड़े, दहशत में लोग

0 404

BIHAR DESK, NATION EXPRESS, भागलपुर

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के अशरफनगर कब्रिस्तान में एक और शर्मनाक घटना सामने आई है.कल रात, नरमुंड तस्करों ने एक नवजात के शव को कब्र से खोदकर निकाल लिया और उसे ले गए. इस बार तस्कर ने शव के साथ वीभत्स तरीके से कृत्य किया.

जीते जी इंसान तो कष्ट झेलता ही है, लेकिन मरने के बाद नरमुंड तस्कर सुकून से शवों को सोने नहीं दे रहे हैं! भागलपुर में इन दिनों अजीबोगरीब तस्करी की घटना देखने को मिल रही है. चोर कब्र में दफन शव का मुंड काट कर ले जा रहे हैं और उसकी तस्करी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पांच से छह महीने के अंदर दफनाए गए शवों के मुंड काटकर तस्कर ले जा रहे है. तस्कर कब्र खोदकर मुंड काटकर ले जाते है. कई दफा ऐसी घटना हुई और हर घटना रात के अंधेरे में होती है.बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर गायब मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों को शक है कि नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी कर रहे हैं. तस्कर कब्रों के उस हिस्से की खुदाई करते हैं जिधर मुर्दों का सिर होता है. ऐसा ही मामला सन्हौला प्रखंड से सामने आया है. यहां एक कब्रिस्तान में कब्र खुदी मिली, जिसमें मुर्दे का सिर गायब था. ग्रामीणों के मुताबिक, ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार हो चुका है.

- Advertisement -

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने जांच एसडीपीओ को सौंपी है. घटनास्थल का निरिक्षण किया गया है और लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. कब्रों से मुर्दों के सिर गायब होने से लोगों में डर और दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. नरमुंड तस्करी का यह अजीबोगरीब मामला भागलपुर जिले के सनहौला प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फाजिलपुर सकरामा का है.

शव के साथ की गई बरबरता 

शव को काटकर फेंक दिया गया, जिससे खून के धब्बे कब्रगाह में बिखरे हुए थे. यह घटना इस कब्रिस्तान में छठी बार घटित हुई है. इससे पहले नरमुंड तस्करों ने कब्रों से शवों के सिर काटकर ले जाने की घटनाएं की थीं, लेकिन इस बार तस्करों ने पूरा शव ही ले गए.

कब्रों से गायब हो रहे मुर्दों के सिर

गांव में वर्षों पुराना कब्रिस्तान है. यहां मुस्लिम समाज के लोगों के शवों को दफनाया जाता है. पिछले सोमवार को यहां कब्र में दफन एक महिला के शव के सिर को काटकर तस्कर ले गए, यह शव बदरूजम्मा की मां का था. 6 माह पहले बदरू ने अपनी मां को इस कब्र में दफनाया था. पिछले पांच वर्षों के दौरान इस कब्रिस्तान से कब्र को खोदकर मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मोहिद आशिक अली की पत्नी के सिर को काटकर तस्कर उसे लेकर फरार हो गए हैं.

शव के टुकड़े टुकड़े कर कब्रिस्तान में फेंका 

लगातार हो रही इन घटनाओं से गांववाले डर और गुस्से में हैं. उनका कहना है कि पुलिस हमेशा जांच का आश्वासन देती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. नवजात के पिता सफीउल्लाह ने बताया कि उनके बच्चे का शव दफनाया गया था, लेकिन तस्करों ने उसे खोदकर निकाल लिया और शव के टुकड़े कब्रगाह में फैले हुए थे.

कब्रिस्तान में जांच करती पुलिसतांत्रिक या नरमुंड तस्कर?

कब्रिस्तान में कब्रों को खोदकर उनके सिर गायब होने से लोग हैरान और परेशान हैं. यह लोगों के लिए रहस्य है. हालांकि, कुछ ग्रामीण बताते हैं कि यह तांत्रिकों की करतूत है, उनके द्वारा ही इस तरह की घटना को किया जा रहा है. वहीं इस घटना में किसी मानव तस्कर गिरोह के संलिप्त होने का भी संदेह लोगों को है. लोग बताते हैं कि बेहद ही सावधानी के साथ कब्र की खुदाई की जाती है फिर उसी तरह से बांस के बत्ती से ढक कर उसके ऊपर मिट्टी डाली जाती है, ताकि किसी को पता ना चले.

तोड़ दी जाती है चाहरदिवारी

लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान के चारों तरफ की गई चाहरदिवारी को भी बार-बार तोड़ दिया जाता है. इस कब्रिस्तान में तीन से चार गांव के मुस्लिम समाज के लोग शवों को दफनाने के लिए आते हैं.घटना को लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने बताया कि इस संबंध में कहलगांव एसडीपीओ को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. एसडीपीओ शिवानंद तिवारी ने बताया कि सूचक से आवेदन का मांग किया गया है और आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इन सब के बीच यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है.

ग्रामीणों को तांत्रिकों पर शक 

गांववाले इस घटना के पीछे किसी संगठित गिरोह का हाथ होने का संदेह जता रहे हैं. उनका मानना है कि यह गिरोह तंत्र-मंत्र के लिए नरमुंड का इस्तेमाल करता है. पुलिस इस मामले को संगठित अपराध मानकर जांच कर रही है, लेकिन पुलिस की धीमी कार्रवाई ने गांववालों का विश्वास और भी कम कर दिया है.

समाज में बढ़ती दहशत और आक्रोश

इस घटना ने गांववालों में गहरी दहशत पैदा कर दी है और वे प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए. इस अमानवीय घटना ने न केवल मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि गांव का माहौल भी अशांत किया है.

Report By :- NEHA PANDEY, BIHAR DESK, NATION EXPRESS, भागलपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309