Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, 10 आईपीएस और 50 डीएसपी तैनात

0 151

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

मोहराबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी मेहमानों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रांची पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में 10 आईपीएस और 50 डीएसपी को तैनात किया गया है. वहीं सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को दी गई है. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो.

Hemant Soren Oath Ceremony : शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी  पुलिस की पैनी नजर, 10 आईपीएस और 50 डीएसपी तैनात | THENEWSPOST.in

- Advertisement -

जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वे बिना सत्यापन के लोगों को होटल और लॉज में न ठहरने दें. अगर होटल और लॉज के मालिक बिना आईडी कार्ड के किसी यात्री को ठहराते हैं तो संचालक पर सख्त कार्रवाई करें. वहीं इस दौरान शहर में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए हैं. एसएसपी ने सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को कैमरे के जरिए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया है. इस दौरान अगर कोई संदिग्ध हालत में मिलता है तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए.

Report By :- PALAK TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309