Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड से खटिया पर लाई जा रही गर्भवती को रास्ते में प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

0 357

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

भाजपा विधायक दल के नेता  बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड तिसरी में चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोली

गिरिडीह जिले में चिकित्सा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के गृह प्रखंड तिसरी के मंडेसर पहाड़ पर बसे लक्ष्मीबथान गांव की एक गर्भवती आदिवासी महिला सूरजी मरांडी ने खटिया से अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एक नवजात को जन्म दिया। अस्पताल पहुंचने के पहले नवजात की मौत हो गई जबकि गावां राजकीय अस्पताल में तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण महिला की भी मौत हो गई। महिला को स्वजन जब खटिया पर लेकर गावां अस्पताल पहुंचे, उस वक्त वहां कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। इलाज के अभाव में महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। यह घटना शुक्रवार शाम की है।

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309