Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

थाने से महज चंद कदम की दूरी पर चल रहा था मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का धंधा

0 447

CRIME DESK, NATION EXPRESS, नोएडा

सेक्टर-61 स्थित एक मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से संचालक, मैनेजर सहित 9 लोगों के अलावा 14 युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने स्पा सेंटर से विभिन्न तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। पुलिस को पिछले काफी समय से सेक्टर-61 में एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थीं।

To curb sex racket, cops keep an eye on hotels, lodges in Pimpri-Chinchwad  region - Indian Express इस मामले में कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। सेक्टर से नजदीकी थाना मैं कई बार कंप्लेंट किया गया मगर थाना इंचार्ज कोई एक्शन नहीं लिया बाद में वहां के लोगों ने एडीसीपी रणविजय सिंह को स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का बारे में जानकारी दें इसके बाद एडीसीपी ने बिना नजदीकी थाना को बताएं एक विशेष टीम का गठन कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

- Advertisement -

पुलिस टीम ने रात करीब 7 बजे स्पा सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी से स्पा सेंटर में अफरातफरी मच गई। यहां से पुलिस ने स्पा संचालक गुफरान और मैनेजर अखिलेश सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 14 युवतियों को पकड़ा है।

दो साल से चल रहा था देह व्यापार
पुलिस जांच में सामने आया है कि सेंटर में स्पा की आड़ में 2 साल से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसके लिए दिल्ली, नोएडा और हरियाणा सहित अन्य जगहों से युवतियों को बुलाया जाता था। पुलिस सेंटर से पकड़े गए अन्य युवक-युवतियों के नाम व पते की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है। युवतियों में दो नाबालिग बताई जा रही है।

हरियाणा में वेश्‍यावृत्ति कर रही छात्राएं गिरफ्तार | Prostitution | Sirsa |  Haryana | Hisar | वेश्‍यावृत्ति | हिसार | सिरसा | हरियाणा - Hindi Oneindia5 से 6 हजार में वसूलती थीं युवतियां
पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर में आने वाले प्रति ग्राहक से 5000 से 6000 हजार रुपये वसूल किए जाते थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। मोबाइल और लैपटॉप में ग्राहकों का डाटा शामिल है। स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
एडीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्पा संचालक गुफरान और मैनेजर अखिलेश सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 14 युवतियों को पकड़ा है। यहां दो साल से गोरखधंधा चल रहा था।

 

Report By :- RIYA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, नोएडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309