CRIME DESK, NATION EXPRESS, गया (Bihar)
यकीन नहीं करेंगे। लेकिन, यही सच है। इंस्पेक्टर रैंक का एक थानेदार खुद ही देह व्यापार का रैकेट संचालित करा रहा था। अब भला ऐसे में किसी की क्या मजाल कि मुंह खोल सके। लेकिन, पाप का घड़ा भर ही गया। पुलिस की जांच में ये बात सामने आ गई है। एसएसपी ने आइजी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।
बीते 31 JULY को गया के डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित लोको कॉलोनी के क्वॉर्टर संख्या-420 बी में एक पुलिस अधिकारी दीपक कुमार की देखरेख में संचालित देह व्यपार के रैकेट को पकड़ा गया था। वहां मौके पर एक लड़की के पकड़े जाने के बाद मामला उजागर हुआ था।
पुलिस छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। पुलिस ने देह व्यापार संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद मामले की गहन पड़ताल की गई तो डेल्हा थानाध्याक्ष अरुण कुमार की संलिप्तता समाने आ गई। मामले की जांच गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने की, खबर है कि एसपी राजीव मिश्रा को अपनी जांच रिपेार्ट में उन्होंने देह व्यापार के धंधे में डेल्हा थानाध्यक्ष की संलिप्तता बताई है। SSP ने इसकी पुष्टि की है। SSP ने कहा है कि आरोपी थानेदार अरुण कुमार इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी है, इसलिए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए मगध प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी को अनुशंसा कर दी गई है।
एसएसपी ने कहा है कि अब पुलिस महानिरीक्षक के स्तर से कार्रवाई होगी। आइजी ने कह है कि एसएसपी की अनुशंसा प्राप्त हो गई है। अनुशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
Report By :- SHALINI SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, गया (Bihar)