Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रमजान महीने की विशेषता सभी महीनों से बेहतर : मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी

0 72

NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

रमजान की खूबियां इतनी हैं कि इस महीने का मुकाबला कोई और महीना नहीं कर सकता। अगर आपको पता हो कि रमजान के महीने में क्या-क्या फायदे और बरकते हैं तो वह शख्स साल भर रमजान के महीने की दुआ करेगा। रमजान का महीना परहेज़गारी पर आधारित है। जिस घर की नींव कमजोर होती है वह घर कमजोर हो जाता है। जो मुसलमान रमजान के महत्व को नहीं जानता वह कमजोर है। अल्लाह ने तीन अशरा पर रमजान को तय किया है। पहला अशरा रहमत का। अल्लाह ने पहले दस दिनों को रहमत का बनाया। ताकि तुम अपने हिसाब से अल्लाह की रहमत को अपनी झोली में भर सको। नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया ऐ लोगो अपनी ज़िंदगी के हर पल दुआ किया करो कि रमज़ान आने से पहले अगर तुम्हारी मौत लिख दी गई है तो अल्लाह से दुआ करो कि तुम्हारी मौत रमज़ान के महीने में हो।

मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी, इमाम व खतीब मस्जिद जाफरिया रांची।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309