Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब बढ़ाये ही जा रहे हो, तेज प्रताप का पीएम पर तंज

0 369

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

बिहार के हसनपुर विधानसभा सीट से राजद विधायक व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए एक पेट्रोल पंप की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो… तेज प्रताप ने ट्वीट में पेट्रोल के बढ़ते दामों की तुलना प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से की है.

चर्चा में पीएम मोदी की दाढ़ी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की बढ़ती दाढ़ी को लेकर चर्चा हो रही है. पिछले दिनों संसद में भी उनकी बढ़ती दाढ़ी पर विपक्ष की ओर से कमेंट हुए थे, जिस पर सत्तारूढ़ भाजपा ने आपत्ति दर्ज करायी थी. अब पेट्रोल के दामों को लेकर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया है. जान लें कि पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही हैं।

- Advertisement -

Image result for tej pratap or pm modi
पटना में पेट्रोल के दाम भाव 91.54 रुपये प्रति लीटर

पटना में पेट्रोल के दाम भाव 91.54 रुपये प्रति लीटर राजधानी पटना में 14 फरवरी को पेट्रोल 91.28 रुपये प्रति लीटर था. 15 फरवरी को इसमें 26 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गयी और भाव 91.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बात अगर डीजल की करें तो पटना में कल 14 फरवरी को 84.42 रुपये प्रति लीटर था, लेकिन आज 15 फरवरी 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अब पटना में डीजल 84.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Report By :-  SANDHYA SHARMA, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309