Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बेलाल के चेहरे पर नहीं था पछतावा, घर से जंगल तक घुमाया, क्राइम सीन रीक्रिएट में बताई हत्या की कहानी

0 392

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची पुलिस  सूफिया परवीन की हत्या के आरोपी शेख बेलाल को लेकर ओरमांझी के जिराबार पलाश पतरा जंगल पहुंची। क्राइम सीन रीक्रिएट कर हत्या की कहानी जानी। इस दाैरान बेलाल के चेहरे पर अपने किए का पछतावा नहीं दिखा। वह पुलिस अफसरों के सवालों का जबाव सामान्य बातचीत की तरह दे रहा था।

आराेपी ने चंदवे स्थित घर से शुरुआत कर पुलिस को पूरा रास्ता दिखाया, जहां से वह पहली पत्नी साबाे खातून के साथ सूफिया की लाश को जंगल ले गया था। सीन रीक्रिएशन में ग्रामीण एसपी नाैशाद आलम, मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार व कई पुलिस अफसर माैजूद थे। बेलाल पर साबाे के साथ मिलकर 2 जनवरी की रात सूफिया की नृशंस तरीके से हत्या का आरोप है।

- Advertisement -

4 शादियां की तीसरी पत्नी से 2 बच्चे हैं

आराेपी बेलाल के पड़ाेसियाें ने बताया कि वह अबतक 4 शादी कर चुका है। पहली शादी उसने एलदहातू में रहने वाली एक युवती के साथ किया था। कुछ माह बाद ही शादी टूट गई थी। दूसरी शादी उसने धुर्वा के नयासराय में की थी। यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और पत्नी अलग हो गई। इसके बाद खुदिया के समीप लाेटवा में उसने तीसरी शादी साबाे खातून से की। जिससे दाे बच्चे हैं। इस शादी के लगभग 15 वर्ष बाद आराेपी ने चाैथी शादी सूफिया परवीन से की थी।

ग्रामीण एसपी बोले- फास्ट ट्रैक काेर्ट में सुनवाई की करेंगे अपील: सीन रीक्रिएशन के दाैरान ग्रामीण एसपी नाैशाद आलम ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है। पीड़ित परिजन काे जल्द से जल्द इंसाफ मिले, इसके लिए जल्द ही फास्ट ट्रैक काेर्ट में सुनवाई के लिए अपील करेंगे।

नाबालिग बेटे ने कहा- डर की वजह से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी

बेलाल के नाबालिग बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसे घटना की जानकारी थी। पर पिता के डर से वह किसी काे कुछ नहीं बता रहा था। हालांकि सिर किस खेत में गड़ा है, इसकी जानकारी उसे नहीं थी। लेकिन सूफिया की हत्या के बारे में उसे रात को पता चल गया था। उसे डर था कि किसी काे कुछ बताएगा, ताे वह उसकी भी हत्या हो जाएगी।

पुराना रिकॉर्ड- हत्या, रंगदारी के 7 केस

मुख्य आराेपी शेख बेलाल का पुराना अपराधिक इतिहास है। इससे पहले भी वह हत्या, रंगदारी, आर्म्स एर्क्ट और दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल जा चुका है। यही वजह है कि आराेपी के घर के समीप रहने वाले लाेग उसके खिलाफ मुंह खाेलने से परहेज करते हैं। आस-पड़ाेस के लाेगों से भी उसके संबंध ठीक नहीं हैं।

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309