Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शातिर है वर्दी मे दिखने वाली यह खूबसूरत हसीना : शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ रखने वाली थाना प्रभारी को SP ने किया सस्पेंड

0 8,658

NEWS DESK, NATION EXPRESS, समस्तीपुर (BIHAR)

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने कर्पूरीग्राम थाना की थानाध्यक्ष एसआई अनिशा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच में कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा सिंह के ऊपर लगे शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ और उन्हें बचाने का आरोप प्रमाणित होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष के शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ और उन्हें बचाने की सूचना मिल ने के बाद उनके निर्देश पर सदर डीएसपी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया था।

शराब माफियाओं के साथ कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष की थी सांठगांठ, SP विनय तिवारी  ने किया निलंबित... - YouTube

- Advertisement -

सदर डीएसपी के द्वारा समर्पित किए गए जांच रिपोर्ट के अनुसार कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष पर लगे आरोप प्रमाणित होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एसपी श्री तिवारी ने कहा कि कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और समस्तीपुर जिले में सरकार के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन शराब कारोबारियों व इसका सेवन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।

एक सब-इंस्पेक्टर रैंक की थानाध्यक्ष के द्वारा शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराबबंदी के विरुद्ध कार्य किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद समस्तीपुर एसपी के द्वारा जांच कराकर दोषी थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी की इस कार्रवाई को अन्य थानों के थानाध्यक्षों व पुलिस कर्मियों के लिए स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि शराबबंदी एवं अन्य कार्यों में नियमानुकूल के विरुद्ध जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, कर्पूरीग्राम थाना में पदस्थापित एसआई प्रियंका कुमारी को अपर थानाध्यक्ष के रूप में थाना की कमान दी गई है।

Report By :- NEHA PANDEY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, समस्तीपुर (BIHAR)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309