Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जान ले गया ये इश्क ! सहेली के BF पर दिल हार बैठी लड़की, LOVE नहीं हुआ मुकम्मल तो दे दी जान,

0 374

NEWS DESK, NATION EXPRESS, कोरबा (छतीसगढ़)

जानिए मोहब्बत मौत में कैसे हुई तब्दील

कहते है न इश्क में पड़े लोग अपने प्यार के लिए अपनी जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं. ये कहावत इस मामले में बिल्कुल ठीक बैठती है. यहां एक 17 साल की लड़की को सहेली के ही बॉयफ्रेंड से प्यार हो गया. प्यार इस हद तक परवान चढ़ा कि लड़की और उसके सहेली के बीच लड़के को लेकर कई दफा झगड़ा भी हुआ. जब उसे लगा कि अब उसकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं होगी तो अपनी जान दे दी. मोहब्बत में मिली हार के ये कहानी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

- Advertisement -

बता दें कि लालघाट क्षेत्र में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. प्रेम-प्रसंग में पड़कर उसने ये कदम उठाया गया है. शादी पार्टी में वेटर का काम करने वाली सुमित्रा पांडेय गुरुवार की सुबह वेतन लेने के नाम पर घर पहुंची, लेकिन वापस नहीं लौटी. पिता खोजबीन करते हुए उसकी सहेली के घर पहुंचा गया, जहां सुमित्रा ने घर आने से इंकार कर दिया. हालांकि, जिद करने पर जब वह घर पहुंची तब खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी के फंदे में झूल गई. घटना की सूचना बालको पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल की बात करो हमारे साथ

मृतिका के पिता चंद्रिका प्रसाद पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान बात सामने आई है कि प्रेम-प्रसंग के कारण सुमित्रा ने खुद को फांसी के फंदे पर लटकाया है. सुमित्रा का सहेली के बॉयफ्रेंड के साथ प्रेम-प्रसंग था. इसी बात को लेकर सहेली से उसका विवाद भी चल रहा था. उसकी सहेली ने आकर घमकी भी दी थी कि अपनी बेटी को संभाल लो.

Report By :- PALLAVI JOSHI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, कोरबा (छतीसगढ़)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309