इस बार नही पड़ेगी कड़ाके की ठंड : श्रीलंका के साइक्लोन ने रोकी ठंडी हवा, बारिश नहीं होने से बढ़ रहा है तापमान
WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
जिस तरह की दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती थी, इस बार वैसी ठंड नहीं पड़ रही है। बादल ताे छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ कम आया है। इसी वजह से दिसंबर में अभी तक सबसे कम रांची का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पहुंचा है। जबकि पिछले वर्षों में ठंड में न्यूनतम पारा का रिकॉर्ड 5 डिग्री रहा है।
ऐसी ही स्थिति ही दिसंबर के 18 दिन में रही है। वहीं रात में थोड़ी ठंड का असर दिख रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि अभी अगले तीन दिन तक थोड़ी ठंड पड़ेगी, लेकिन जैसी पड़नी चाहिए थी, वैसी नहीं पड़ेगी।
- Advertisement -
तीन दिन के बाद एक बार फिर तापमान बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत की ओर से आनेवाली ठंडी हवा रुक जाएगी, जिस वजह से तापमान बढ़ेगा। रविवार को रांची का अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री, न्यूनतम 9.6 डिग्री, जमशेदपुर का अधिकतम 26.7 डिग्री और न्यूनतम 10.7 डिग्री और डालटनगंज का अधिकतम 25.8 डिग्री और न्यूनतम 7.5 डिग्री रिकाॅर्ड दर्ज किया गया है।
दिसंबर में बारिश का रिकॉर्ड, लेकिन इस बार अब तक आसार नहीं
अभी कोई सिस्टम न बनने से बारिश नहीं होने की संभावना
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्षों में दिसंबर महीने की शुरुआत या अंतिम सप्ताह में बारिश हुई है, जिस वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट आती रही है और 4 डिग्री से नीचे तक पारा आया था, लेकिन इस बार न तो दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में बारिश हुई है और न ही आगे होने की कोई संभावना लग रही है।
पांच दिन सुबह में रहेगी धुंध, आसमान साफ रहेगा
मौसम केंद्र की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार अगले दो दिन तक रांची का मौसम में सुबह में धुंध व कोहरे के बाद दिन में आसमान साफ रहेगा। उसके बाद दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस वजह से अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री और न्यूनतम 10 से 13 डिग्री के बीच रहने के आसार है।
ठंडी हवा रोक रहा साइक्लोन
पूर्व मौसम वैज्ञानिक डीपी दुबे के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ कम बन रहे है। फ्रीक्वेंसी और इंटेसिटी कम है। विंड पैटर्न सेट नहीं हो रहा है। श्रीलंका से एक साइक्लोन बना है, जो विंड पैटर्न को बदल दे रहा है। दक्षिण में साइक्लोनिक एक्टिविटी बढ़ी है। एक के बाद एक साइक्लोन आने से उत्तर से आनेवाले ठंडी हवा को रोक दे रहा है। इस कारण तापमान बढ़ रहा है।
Report By :- SONAL CHAUHAN, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI