रांची:- मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन को दो बार मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रांची साइबर थाना (CYBER THANA) में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है। उधर, मामला सामने आने के बाद साइबर थाना की पुलिस और सीआईडी जांच पड़ताल में जुट गई है।
सीआईडी ने किया जांच टीम का गठन
सीएम हेमंत सोरेन को धमकी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआइडी (CID) ने साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है। धमकी भरे दोनों मेल (MAIL) का आईपी एड्रेस खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस मेल से सीएम को धमकी दी गई है, उसका एड्रेस भी ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंच सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन (HEMANT SOREN) को जान से मारने की धमकी देते हुए मेल में लिखा गया है कि सुधर जाओ नहीं तो आप को जान से मार देंगे। वहीं धमकी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के सुरक्षा में लगे जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है जब भी सीएम कहीं जाए उन्हें सुरक्षा के घेरे में ही रखा जाए।
- मामला दर्ज होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुटी
- मेल भेजकर मुख्यमंत्री को दी गई धमकी
Report By :- Shadab Khan (Ranchi)