रजरप्पा में तीन गाड़ियां आपस में टकराई, गाड़ियों को बचाने में ट्रक चट्टान से टकराया, 20 लोगों की स्थिति गंभीर
NATION EXPRESS DESK, RANCHI
रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित केंझियाघाटी में बुधवार की सुबह तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे में दो दर्जन लोगों को चोटें आई। इसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया। हादसा घाटी में एक बस के पलट जाने से हुआ। बस के पलटते ही पीछे से आ रही क्रेटा उसके नीचे दब गई। इसी बीच सामने से आ रहा ट्रक, बस को बचाने के चक्कर में चट्टान से जा टकराया।
हादसे में बस में सवार 20 यात्री, क्रेटा कार सवार दो और ट्रक का खलासी जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवल ट्रेवल नामक AC बस धनबाद से रांची जा रही थी। जैसे ही वो केंझियाघाटी में पहुंची, तीखा मोड़ होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही क्रेटा कार बस से टकराई और उसके नीचे दब गई। लोग कुछ समझ पाता कि तभी सामने से आ रहा ट्रक, बस को बचाने के दौरान सड़क किनारे चट्टान से टकरा गया।
इस दुर्घटना में ट्रक का खलासी लोहरदगा निवासी आशिफ केबिन में बुरी तरह से फंस गया। जिसे बाहर निकालने के लिए ट्रक को काटना पड़ा। आशिफ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Report By :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS DESK, RANCHI