तीन युवकों ने पहले दरवाजे को लात मार कर तोड़ा और कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप किया, आरोपी बीएसएफ जवान का पुत्र और शिक्षक का पुत्र है
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
गुमला में मंगलवार देर रात बीएसएफ जवान के पुत्र और शिक्षक का बेटा समेत तीन युवकों ने बीए की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 19 साल की छात्रा किराए के मकान में रहती है और घटना के वक्त घर में अकेली थी। युवती की निशानदेही पर बुधवार काे पुलिस ने तीनाें आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया। आराेपियाें में बीएसएफ जवान का पुत्र साैरभ भगत और रिटायर शिक्षक का बेटा उज्ज्वल कुजूर हैं।
तीसरे आराेपी की पहचान राेशन पाहन के रूप में की गई है। तीनाें युवती के गांव के ही रहने वाले हैं। युवती मूल रूप से घाघरा की है। वह गुमला में रहकर पढ़ाई कर रही है। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि घटना के तुरंत बाद युवती ने अपने एक रिश्तेदार काे फाेन पर सूचना दी थी। उसने पुलिस काे जानकारी दी। इसके बाद तीनाें आराेपी गिरफ्तार कर लिए गए। युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी जेेल भेज दिए गए।
पीड़िता की जुबानी… पहले लगा चोर हैं, पर क्या पता था कि मेरी अस्मत लूटने आए हैं
पीड़िता के अनुसार, 22 सितंबर की रात मैं खाना खाने के बाद सो गई थी। रात करीब 11 बजे मुझे लगा कि काेई दरवाजा ताेड़ रहा है। मेरे कमरे के बाहर मकान मालिक ने घर बनाने के लिए सरिया रखा है। मैं साेची कि चाेर उसे चुराने के लिए आया है। आवाज सुनकर मैं मोबाइल से दुंदरिया में रहने वाले रिश्तेदार को मैसेज कर इसकी जानकारी दी। कमरे के बगल में किराए पर रहने वाली अपनी सहेली को भी मैसेज कर बताई कि घर में कोई घुस गया है। इसलिए दरवाजा मत खोलना। तभी तीनों युवकाें ने दरवाजे को लात मारकर ताेड़ दिया और कमरे में घुस गए। इसके बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया और जाने लगे। तब तक मेरे रिश्तेदार ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस काे जानकारी दे दी थी। थाेड़ी देर में रिश्तेदार गश्ती पुलिस को लेकर घर पहुंच गए। इसके बाद तीनाें आराेपियाें काे पकड़ लिया गया।
दो नाबालिग बहनों ने इंस्पेक्टर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, एसआईटी गठित
साहेबगंज में दो नाबालिग बहनों ने इंस्पेक्टर सह मिर्जा चौकी के थानेदार धर्मपाल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत के बाद एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने एसआईटी गठित कर दी है। यह टीम मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में आरोपों की छानबीन करेगी। मामला संजीदा होने के कारण एसआईटी में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के अलावा दो महिला पुलिस अफसरों को भी शामिल किया गया है। इधर, आरोपी इंस्पेक्टर धर्मपाल ने कहा कि आरोप निराधार है। घर से भागने की शिकायत के बाद बच्चियों को बरामद कर नियमानुसार उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
Report By :- VINOD OJHA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI