Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

आज मिल सकता है आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर, टाटा दौड़ में आगे, पंतजलि रेस से बाहर

0 278

SURBHI THAKUR, SPORTS DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली:- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर (IPL Sponsor) का ऐलान आज (18 अगस्त) को हो सकता है। कंपनियां आधिकारिक रूप से मंगलवार को अपनी बोली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जमा करवा सकती हैं। वीवो ने कुछ दिन पहले ही इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप (IPL Title Sponsorship) से हटने का फैसला किया। इसके बाद ही बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर की तलाश है।

IPL 2020: Some Unique and Interesting Stats of the Tournament

टाटा के आने से मामला दिलचस्प
टाटा संस (Tata Sons) के इस रेस में आने के बाद यह मामला दिलचस्प हो गया है। खबरों के अनुसार इस कंपनी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। इसके अलावा बायजूज, ड्रीम इलेवन, रिलांयस जियो और अनअकैडमी भी दौड़ में शामिल हैं। पंतजलि आयुर्वेद (Patanajli) ने खुद को इस प्रक्रिया से अलग कर लिया है। इस बार की टाइटल स्पॉन्सरशिप में यह बात अलग होगी कि जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को ही टाइटल स्पॉन्सरशिप का अधिकार मिले। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह कई अन्य पहलुओं पर भी विचार करेगा। वीवो के चीनी कंपनी होने के चलते हुए विवाद के बाद बोर्ड किसी तरह का कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता

- Advertisement -

Tata Motors Releases Its Annual CSR Report FY 2019-20 - BW people

कितनी रकम जुटा सकता है बोर्ड
बोर्ड की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वीवो एक साल के लिए 440 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। लेकिन कम समय और कोविड-19 के चलते बाजार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जानकार मानते हैं कि बोर्ड को इतनी रकम नहीं मिल सकती। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बाजार के आकलन से ज्यादा रकम जुटाने में बोर्ड कामयाब हो सकता है।

IPL 2020: BCCI President Sourav Ganguly on Suspension of IPL Title ...

क्यों आगे है टाटा
बोर्ड ने पहले ही उन कंपनियों को दावा करने के लिए कहा था जिनका टर्नओवर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो। हालांकि बायजूज और अनअकैडमी रकम देने के लिए तैयार हैं लेकिन टाटा संस को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। क्योंकि वह पूरी तरह से एक भारतीय ब्रांड है।

पंतजलि दौड़ से बाहर

Third child should be devoid of rights: Baba Ramdev on containing ...योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि आयुर्वेद ने भी आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए रूचि दिखाई थी। लेकिन अब उन्होंने इससे यू-टर्न ले लिया है।  रामदेव ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी। पतंजलि तभी दौड़ में आएगी अगर कोई अन्य भारतीय कॉरपोरेट हाउस आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ में नहीं रहती।’

Report By :- SURBHI THAKUR, SPORTS DESK, NATION EXPRESS, नई दिल्ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309