Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

यशस्वनी और संजय के लिए कयामत की रात आज… बस चंद घंटे और… किसके सिर सजेगा ताज? फैसला कल

0 377

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Jharkhand Lok Sabha Chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है। चार जून को वोटों की गिनती होगी। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के लिए सोमवार की रात कयामत की रात है। मंगलवार को किस्मत का पिटारा खुला रहेगा। हालांकि, उससे पहले फैसले की घड़ी ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा रखी है। लोग अपने-अपने हिसाब से जीत का समीकरण तय कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए रांची लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को होगी. ऐसे में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के लिए सोमवार की रात कयामत की रात होने वाली है. अभी से प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों-कार्यकर्ताओं में जीत हार को लेकर बेचैनी देखी जा रही है. यूं तो रांची लोकसभा क्षेत्र के चुनावी मैदान में कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस की यशस्वनी सहाय और बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के बीच है, इन उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद है. मंगलवार को इवीएम के जरिये उम्मीदवारों की किस्मत खुलेगी. पर छठे चरण के तहत मतदान होने के बाद से ही यह साफ हो गया है कि यहां मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्वनी सहाय व एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के बीच की है. मतगणना को लेकर इन दोनों प्रत्याशियों की ओर से भी मुकम्मल तैयारी की जा रही है.

- Advertisement -

Ranchi से Sanjay Seth - Yashaswini Sahay के बीच होगा मुकाबला, दोनों में कौन  पड़ेगा भारी ?

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतगणना केंद्र पर इन दोनों प्रमुख प्रत्याशियों की ओर से मतगणना अभिकर्ता को तैनात करने की अंतिम कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि रांची लोकसभा क्षेत्र क्षेत्र में 4 विधानसभा क्षेत्र आते है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हॉल में 16-16 टेबल लगाये जा रहे है. प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी की ओर से एक अभिकर्ता रहेंगे. साथ ही कुछ प्रमुख स्थलों पर भी प्रत्याशी के अभिकर्ता रहेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मुख्य रूप से कांग्रेस व बीजेपी प्रत्याशी की ओर से ही प्रावधान के मुताबिक अभिकर्ता रखने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिया गया है. इस बीच मतगणना में अब मात्र 16 घंटा का समय बच गया है. मंगलवार की सवेरे 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. ऐसे में प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थित राजनीतिक दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों के समर्थकों की धड़कन तेज हो गयी है. साथ ही राजनीति में रुचि रखने वाले तथा आम लोगों में भी जीत-हार को लेकर अपने अपने दावे किये जा रहे है. जीत हार को लेकर चल रही अटकलों के बीच स्थिति नोक झोंक तक पहुंच जाती है. बहरहाल, यह मंगलवार को ही तय होगा कि ईवीएम से किसकी किस्मत का फैसला हुआ व किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा

Sanjay Seth demand Lok Sabha Pulse should made center aiimsचार जून को होगा विकसित भारत का नया सूर्योदय

रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा कि विरोधियों के तमाम दुष्प्रचार और मनगढ़ंत तथ्यों के प्रसार के बावजूद रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का भरोसा मोदी सरकार के पिछले 10 साल के कामकाज और आगामी कार्ययोजना से थोड़ा भी नहीं डिगा। उन्होंने कहा कि इस बार वह भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। दावा किया कि चार जून को जब चुनाव परिणाम आएगा तो विपक्ष के तमाम दुष्प्रचार और साजिशों की हवा निकल जाएगी और विकसित भारत का नया सूर्योदय होगा।

Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Congress Yashaswini Sahay is no less than  a Bollywood actress in glamour Contest From Ranchi Seat | कांग्रेस की  यशस्विनी सहाय ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम

रिकाॅर्ड वोटों से जीतेगा I.N.D.I.A

इधर, रांची लोकसभा क्षेत्र से I.N.D.I.A की  प्रत्याशी यशस्वनी सहाय ने कहा कि क्षेत्र के वर्तमान सांंसद के खिलाफ जो नाराजगी थी, वह मतदान के दिन दिखा। पिछले पांच वर्षों में लगातार क्षेत्र की जनता को निराशा झेलनी पड़ी है। सरकार की नीतियों और रांची लोकसभा क्षेत्र के  निवर्तमान सांसद की उपेक्षा से आहत लोगों ने I.N.D.I.A के समर्थन में बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दिया है। महज 12 घंटे की बात है। चार को सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रांची लोकसभा क्षेत्र से इस बार मेरी जीत पक्की है ।

Should India, like Japan, consider reducing its voting age?

इस बार और बड़ा होगा जीत का अंतर

रांची लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। रांची लोकसभा क्षेत्र में एनडीए हर सीट पर अव्वल रहा है। बड़ी बात यह रही कि हमने झामुमो और आजसू के गढ़ में उनके वोट बैंक से अपने लिए समर्थन निकाला और ये दोनों दल यहीं पिछड़ गए। कहा कि मतदाताओं के स्नेह से मन गदगद है।

Report By :- SIMRAN SINGH / SHWETA JHA, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309