NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
खास बातें
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 469 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली सरकार ने आज इसे लेकर आपात बैठक भी बुलाई है। महाराष्ट्र के पुणे में तीन अप्रैल से 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। एक अप्रैल को 36 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं अबतक छह करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की खुराक ले चुके हैं। यहां जानिए आज का हर अपडेट-
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में 6-14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है।
बिहार : 30 दिनों में 37 लोगों की मौत
देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से हर दिन किसी ना किसी मरीज की मौत हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण 12 गुना बढ़ गया है। बिहार में पिछले 30 दिनों में 37 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना पर केंद्र सरकार की राज्यों के साथ बैठक शुरू
कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखने और जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार की बैठक शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव मौजूद हैं।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सीएम ठाकरे ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए 81,466 नए मामले, 469 मौतें
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में देश में 81,466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 469 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे हार मान ली है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में मौजूदा समय में 6,14,696 मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना का कहर : पुणे में सात दिन तक बार, होटल और रेस्त्रां रहेंगे बंद, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगा लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। गुरुवार को इसके 72 हजार मामले सामने और 459 मरीजों की मौत हुई है। चिंताजनक बात ये है कि छह महीने में पहली बार 72 हजार से ज्यादा नए मामले भी मिले हैं। गुरुवार को 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए।
गुरुवार को लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए। राजधानी दिल्ली में आंकड़ा 2700 तक पहुंच गया। बीते पांच दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे अधिक लोगों की मौत भी हुई है।
गुरुवार को 72,330 नए कोरोना मामले आए हैं। इस दौरान 459 लोगों की जान चली गई। हालांकि 40,382 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 10 अक्तूबर को 74,383 मामले आए थे। फिलहाल देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1.22 करोड़ से अधिक हो चुकी है जिनमें से 1.14 करोड़ स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह संख्या अब 5,84,055 तक पहुंच चुकी है।
सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने आज आपात बैठक भी बुलाई है।
Report By :- NIKITA KUMARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI