NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बाद जिला प्रशासन की नींद खुल गई है। स्वास्थ्य विभाग के सख्त आदेश के बाद जिला प्रशासन ने रांची में सख्ती बढ़ा दी है और लोगों से कोविड के दिशा निर्देशों को पालन करने की अपील की जा रही है।
इस दौरान जहां ट्रैफिक पुलिस की नरमदिली दिखी तो प्रशासन की सख्ती भी। ट्रैफिक पुलिस के जवान जहां लोगों से हाथ जोड़ कर मास्क पहनने की अपील की। वहीं SDO समीरा एस ने 16 दुकानों को नोटिस भेजा है।
इन दुकानों को भेजा गया नोटिस
जांच के क्रम में 16 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया। इसमें न्यूक्लियस माॅल के 3, पंचवटी प्लाजा के 4, अटल वेंडर मार्केट के 3, हरिओम टावर के 3 और सर्कुलर रोड की 03 दुकानें शामिल हैं। सभी को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के कार्रवाई की जाएगी।
कांप्लेक्स के साथ रेहड़ी की भी हुई जांच
SDO समीरा एस और कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के साथ सर्कुलर रोड पर लगाए विभिन्न मोबाइल एसेसरीज स्टाॅल वालों की भी जांच की। सभी को मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया।
रांची में काबू में नहीं आ रहा कोरोना: झारखंड के कुल एक्टिव मरीजों का 63% अकेले रांची में, CM ने कहा- यहां बाहर से आने वालों लोगों की संख्या अधिक इसलिए मरीज ज्यादा
रांची में बढ़ते मामले के बीच बाजार पहुंचे DC व एसएसपी सुरेंद्र झा
जिला प्रशासन एक बार फिर कोरोना से जंग में जुट गई है। पिछले कुछ महीनों से शिथिल हुआ जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद अलर्ट मोड में आ गया है। रांची में बुधवार से एक बार फिर से मास्क चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। इसका आरंभ रांची DC छवि रंजन ने खुद की है।
DC रांची के GEL चर्च कांप्लेक्स पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न प्रत्ष्ठानों की जांच की। यहां उन्होंने रांचीवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाईज़र (SMS) का समय समय पर इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही जिला प्रशासन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोक पाने में सक्षम हो पाएगा।
गाइडलाइन का पालन कराने पर सख्ती:रांची में पहले दिन बिना मास्क 415 लोग पकड़ाए, 2.07 लाख रु. का जुर्माना
बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान में न दें एंट्री
DC ने सभी व्यवसायियो से अपील की है कि अपने- अपने दुकानों में हमेशा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें और सभी ग्राहकों से भी करवाएं। मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें और बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को अपने दुकान में प्रवेश की अनुमति नहीं दें। समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करते रहें। यही तीन सूत्र हमें कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सबसे कारगर हथियार हैं।
फिर से बढ़ सकती है सख्ती, दुकानें हो सकती हैं सील
जिला प्रशासन मास्क को लेकर फिर से सख्त रुख अख्तियार कर सकता है। गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर एक बार से जहां दुकानों को सील करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। वहीं बिना मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूली जा सकता है।
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI