ट्रैफिक SP हारिस जमां ने दी चेतावनी कहा- चाैक-चाैराहाें के 50 मीटर के दायरे में जहां भी ऑटाे खड़े मिलेंगे, वहां पर तैनात अधिकारी पर की जाएगी कार्रवाई
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
जिस चौराहे पर खड़े मिले ऑटो, वहां तैनात पुलिस अफसर पर कार्रवाई
चाैक-चाैराहाें के 50 मीटर के दायरे में जहां भी ऑटाे खड़े मिले, कार्रवाई की जाएगी। यह सत्य है कि वाइट लाइन के अंदर ऑटाे खड़ा करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हाेती है। निरीक्षण के दाैरान जिन चाैक-चाैराहाें पर आदेश का उल्लंघन होता दिखा, तैनात अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। –हारिस बिन जमां, ट्रैफिक एसपी
राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने वरीय अधिकारियों के आदेश की भी परवाह नहीं करते। आदेश है कि चौक-चौराहों से 50 मीटर के दायरे में ऑटो समेत अन्य वाहनों को खड़ा नहीं करना है। पकड़े जाने पर फाइन काटते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करनी है, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी काेई कार्रवाई नहीं कर रहे। चौक-चौराहे ऑटो स्टैंड बन गए हैं।
- Advertisement -
ट्रैफिक पुलिसकर्मियाें का ध्यान सिर्फ कार-बाइक के नंबर प्लेट पर हाेता है। रांची से बाहर का नंबर दिखाई देते ही ट्रैफिक जवान गाड़ी राेकते हैं और कागजात जांच के नाम पर बातचीत का सिलसिला शुरू हाेता है। इस दाैरान चौक-चौराहों पर ऑटाे का जमावड़ा लगा रहता है। सवारी उतारते व बैठाते हैं।
चौराहों पर ऑटो चालकों की मनमानी, सिर्फ वीआईपी मूवमेंट पर पुलिस सक्रिय
किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट चौक, कचहरी चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक समेत अन्य चौराहों पर रोज ऑटो चालकों की मनमानी देखी जा सकती है। वीवीआईपी मूवमेंट की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी सक्रिए हाेते हैं।
ट्रैफिक डीएसपी के आदेश पर बाॅडीगार्ड ने भांजी लाठी, भागे ऑटो चालक
ट्रैफिक डीएसपी कपिंदर उरांव सुबह 11:10 बजे न्यू मार्केट चाैक से गुजर रहे थे। नाे पार्किंग जाेन में खड़े ऑटाे से जाम की स्थिति थी। इस पर वे भड़क गए। उनके कहने पर बाॅडीगार्ड ने डंडा भांजना शुरू किया। थाेड़ी देर में ही रास्ता क्लीयर हो गया।
इन जगहाें पर ज्यादा परेशानी
लालपुर चाैक, करमटाेली चाैक, रातू राेड चाैक, न्यू मार्केट चाैक, रिम्स चाैक, कांटा टोली
Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI