Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार-झारखंड के बीच रेल सेवा आज से बंद, जन शताब्दी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव…

0 363

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए पूर्व मध्‍य रेलवे ने झारखंड सरकार के आग्रह पर बड़ा फैसला लिया है.जिसके तहत 13 जुलाई यानि सोमवार से बिहार और झारखंड के बीच रेल सेवा को यात्रियों के लिए रोक दिया गया है.यह फैसला अगले आदेश आने तक लागू रहेगा.

झारखंड सरकार ने रेलवे बोर्ड से किया था आग्रह

दरअसल झारखंड सरकार ने रेलवे बोर्ड से इसका आग्रह किया था.कोरोना के बढ़ते संकट को देख इस आग्रह को रेलवे के द्वारा मंजूरी दे दी गई.जिसके बाद बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली एक ट्रेन के परिचालन को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.वहीं दूसरी ट्रेन को अब झारखंड तक न चलाकर केवल पटना और गया के बीच ही चलाने का फैसला लिया गया है.

.

पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस अब नहीं जाएगी रांची

बता दें कि अभी दो ट्रेनें बिहार से झारखंड जाती थी.जिनमें (02365/02366) पटना-रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस , जो पटना से रांची के बीच चलती है, शामिल है. अब ये ट्रेन पटना से सिर्फ गया तक जाएगी.

 

दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल का परिचालन पूरी तरह बंद

वहीं दूसरी ट्रेन (08183/08184) दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल है.जिसकी सेवा अभी रोक दी गई है. इसका परिचालन दानापुर से टाटानगर के बीच होता था.जिसे पूरी तरह रोक दिया गया है.

Report by :- Divya Sagar (Patna)

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309