Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Sharing Is Caring की जबरदस्त मिसाल : 2 लड़कों ने की एक ही लड़की से शादी, बारी-बारी से भरी लड़की की मांग, मिल-बांट कर पहनाया मंगलसूत्र

0 718

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Viral Video: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. भारत में शादियां दो परिवारों का मिलन माना जाता है. बात अगर हिन्दू मैरिज एक्ट की करें, तो यहां एक ही शादी को मान्यता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो शायद इसमें मौजूद लोगों को जेल की चक्की पिसवा दे. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़कों को एक ही लड़की से शादी करते देखा गया. लड़कों ने बारी-बारी से लड़की की मांग भरी.

- Advertisement -

दोनों लड़कों ने एक ही लड़की से प्यार कर शादी का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने लड़की को बीच में बिठाया और एक ही डिब्बे से निकाल कर बारी-बारी लड़की की मांग भर दी. दोनों यही नहीं रुके. उन्होंने एक साथ मिलकर लड़की के गले में मंगलसूत्र भी डाल दिया. इस शादी से लड़की भी खुश दिखाई दी. लोगों ने इस वीडियो को शेरिंग इज केयरिंग का बेस्ट एग्जाम्पल बताया. हालांकि, ये देश के किस हिस्से का मामला है, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

स्कूल से ही दोनों थे ब्वॉयफ्रेंड
वीडियो बनाने वाले ने शादी के बाद दोनों का इंटरव्यू भी लिया. जब लड़की से पूछा गया कि प्यार कब हुआ तो उसने हैरान करने वाला जवाब दिया. पता चला कि लड़की का दोनों लड़कों से स्कूल टाइम से ही अफेयर चल रहा था. तीनों एक साथ रिलेशन में थे और अब उन्होंने इस रिश्ते को शादी के बंधन में बांध दिया है.

लड़कियों ने मांगे टिप्स
इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसपर कई मजेदार कमेंट्स किये. एक लड़की ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि यहां एक लड़का नहीं मिल रहा. दीदी को दो लड़के मिल गए. वहीं एक शख्स ने लिखा कि इस प्यार को क्या नाम दूं?

Report By :- MADHURI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309