Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

घरेलू झगड़ों से परेशान होकर मां ने तीन बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे लगाई छलांग, दो की मौत

0 306

डालटनगंज:- घरेलू झगड़ों से परेशान होकर एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। दुर्घटना में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि उसके दोनों बेटे सुरक्षित बच गए।पलामू में विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि सबौना गांव निवासी प्रियंका देवी (32) का सुबह में अपने परिवार के सदस्यों से झगड़ा हुआ था। इससे नाराज प्रियंका ने अपने तीनों बच्चों के साथ मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी।

सांकेतिक तस्वीरउन्होंने बताया कि प्रियंका और उसकर आठ साल की बेटी की मौत हो गई जबकि दोनों बेटे (छह और तीन साल) बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। रेलवे पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों को गंभीर चोट पहुंची है, उसका इलाज चल रहा है।

Report By :- NATION EXPRESS BUREAU

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309