रांची :- एदार ए शरीया (idare e Sharia) झारखंड के नाजिमे आला मौलाना मो. कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि दिनांक 21/ जुलाई 2020 दिन मंगलवार जिलकाअदा 1441 हिजरी की 29 तारीख है जिसमें ईद उल अजहा ( eid-ul-azha) का चांद (moon) नजर आने की संभावना है अतः चांद देखने की भरपूर कोशिश की जाए विशेषकर किसी ऊंची जगह से देखें, चांद देखने में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें, उलेमाए केराम, मस्जिदों के इमाम और मस्जिद कमीटीयों के जिम्मेदार भी सजग रहें !
चांद के मामले में काजीयाने शरीयत का फैसला सर्वमान्य होगा।
अगर कहीं चांद नजर आ जाए तो एदार ए शरीया झारखंड, इस्लामी मरकज (islami markaz) हिंदपीडी रांची को नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सूचित करें साथ ही क्षेत्र के जो जिम्मेदार आलिमे दीन हैं
उन्हें और जिले में कायम जिला व क्षेत्रीय रुयते हेलाल केंद्र( चांद देखने के केंद्र) के जिम्मेदारों को भी खबर करें ताकि जरूरत पड़ने पर शरई शहादत हासिल की जा सके ,लॉकडॉउन (lockdown) के अनलॉक टु के मद्दे नजर एदार ए शरीया झारखंड ने ईद उल अजहा ( कुरबानी) का चांद होने की सूरत में सबूते शरई प्राप्त करने हेतु बड़े पैमाने पर तैयारी की है और राज्य भर के चप्पे चप्पे पर हमारे जिम्मेदार उलेमाए केराम और समाज के प्रबुद्ध लोग सजग हैं, लॉकडॉउन के अनलॉक टु (unlock 2) के कारण रुयते हेलाल केंद्रों कि संख्या बढाई गई है,
एदार ए शरीया झारखंड, इस्लामी मरकज हिंदपीडी रांची को नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सूचित करें
ईद उल अजहा का चांद देखने के लिए राजधानी रांची में विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं जबकि मुख्य केंद्र डोरणडा होगा, मुख्य केंद्र में चयनित उलेमाए केराम ही मौजुद रहेंगे जहां से चांद देखने की व्यवस्था की गई है। यहीं से राज्य भर में रुयत के मामलात पर नजर रखी जाएगी एवं निर्धारित समय पर विधिवत घोषणा की जाएगी, राज्य भर में कुल 52 स्थानों पर हेलाल केंद्र बनाए गए हैं, एदार ए शरीया झारखंड रांची (ranchi) से संपर्क के लिए मोबाइल नंबर निम्न हैं.
6202583475
9835553380
9771338239
9934137121
9801370638
6207349010
9199780992
9470964286,
8340427474,
9939235678,
8051093853,
9334427997,
9304411329،
9835365215,
9199883085,
9693974786,
8862981017,
7004897259,
7004880679,
9934206051,
7488703561,
7894487679,
6204950884,
9608216209,
8271999292,
6202583475,
9835130183
Report By :- Khushi Khan (Ranchi)