Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नामकुम में 2 शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी , पुलिस जांच में जुटी

0 321

रांची:- राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद किए गए। शवों की सूचना स्थानीय लोगों के जरिए पुलिस को मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

एक शव नदी किनारे, जबकि दूसरा रेलवे लाइन के किनारे मिला, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के बेड़ाडीह नदी के किनारे सुबह लोगों ने युवक का शव देखा। युवक की पहचान हहाप निवासी 20 साल के चमरू मुंडा के रूप में की गई। घटनास्थल से चमरू की बाइक भी बरामद की गई है। शव की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही परिजन से भी जानकारी जुटा रही है।

- Advertisement -

रेलवे लाइन के किनारे भी मिला शव
उधर, थाना क्षेत्र में एक अन्य युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे मिला है। सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। फिलहाल, शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Report :- Sonali Singh (Crime Desk) NATION EXPRESS RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309