Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मारवाड़ी कॉलेज के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, ब्वाॅयज और गर्ल्स सेक्शन बंद

0 301

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है, जिससे सख्ती करनी पड़ी है। रांची में भी कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। मरीजों की संख्या फिर राजधानी में 300 के पार हो गई। मतलब साफ है कि लापरवाही और मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी की वजह से कोरोना ने फिर अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी।

मारवाड़ी कॉलेज के दो कर्मचारी की जांच हुई तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण ब्वाॅयज और गर्ल्स सेक्शन में यूजी और पीजी की ऑफलाइन मिड सेमेस्टर परीक्षा सात दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान विद्यार्थियों से संबंधित कोई भी ऑफिशियल कार्य नहीं होगा।

- Advertisement -

मारवाड़ी कॉलेज में सब्सिडियरी सब्जेक्ट की नहीं होती है पढ़ाई- Inext Live

दरअसल, जनवरी में रांची में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। नए मरीज कम मिल रहे थे। यही वजह है कि 5 जनवरी को 637 मरीज थे। जो एक माह में घटकर 175 रह गए थे। मगर, यह आंकड़ा फिर से बढ़ कर 313 पर पहुंच गया है। शुक्रवार को रांची में 25 मरीज ठीक हुए हैं, तो 30 नए मरीज मिले भी हैं। फरवरी की तुलना में रिकवरी रेट भी घटा है।

सुखद… बुजुर्ग वैक्सीन लेने में 45 साल से ऊपर लोग, हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर से आगे

कोरोना की लड़ाई में बुजुर्ग इन दिनों सबसे आगे नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को 60 साल से अधिक उम्र के 1065 बुजुर्गों ने वैक्सीन ली। जबकि, 45 से लेकर 60 साल तक के उम्र के 252 लोगों ने वैक्सीन ली। 600 हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर ने वैक्सीन ली। जबकि, शुक्रवार को प्रथम डोज लेने वाले वर्करों का टारगेट 4300 था। महज 14 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन ली।

Report By :- PUJA SINHA, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309