Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

नोवामुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत दो 5000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0 321

चाईबासा:- कोल्‍हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक बड़ी खबर है। जिले के नोवामुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत दो लोगों को एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

झारखंड: भ्रष्टाचार पर लाचार ACB, नए ...

घूस एक शिक्षक से अपुपस्थिति के दौरान की हाजिरी बनाने के एवज में लिए जा रहे थे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ पकड़ा गया व्‍यक्ति सीआरपी है। उसी के माध्‍यम से लेनदेन की बात तय हुई थी। शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी की टीम ने पूरी तैयारी की और दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों को लेकर टीम जमशेदपुर रवाना हो गई है।

- Advertisement -

bara hindu rao police: दिल्ली पुलिस ने पकड़ा ...

बीआरसी नोवामुंंडी से हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किए गए नोवामुंडी प्रखंड प्रसार पदाधिकारी का नाम गंगा प्रसाद सिन्हा जबकि सीआरपी का नाम जाहिर खान है। दोनों की गिरफ्तारी लताकुन्द्रीझोर मिडिल स्कूल के शिक्षक मनीष उरांव की शिकायत पर जमशेदपुर की एसीबी टीम ने नोवामुंडी बीआरसी से की। सूचना के अनुसार बीईईओ सिन्हा ने अपुपस्थिति का पैसा निकालने के लिए सीआरपी जाहिर खान के माध्यम से पैसे की मांग की थी।

शिवहर का शातिर बब्लू आर्म्स के साथ ...

एसीबी की टीम नोवामुंडी बीआरसी आने के दौरान चाईबासा से सीआरपी जाहिर खान को भी साथ लेकर नोवामुंडी पहुंची थी। छापेमारी के दौरान शिक्षक से 5 हजार रुपए लेने की बात सामने आई। जब तलाशी ली गई तो बीईईओ से 28 हजार रुपए बरामद हुए। दोनों को पूछताछ के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है।

Report By :- NATION EXPRESS BUREAU

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309