CRIME DESK, NATION EXPRESS, मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है। गंगानगर क्षेत्र में दो बहनों ने बुधवार को गंगानगर थाने पहुंचकर एक ही युवक से शादी करवाने की मांग की। दोनों बहनें नाबालिग हैं। उनकी इस जिद से पुलिस भी हैरान रह गई। उन्होंने काफी प्रयास कर दोनों बहनों को समझाया और फिर परिजनों के साथ भेजा।
थाना क्षेत्र निवासी दो बहनों ने थाने पर पहुंचकर बताया कि वे एक ही युवक से प्रेम करती हैं और उसी से शादी करना चाहती हैं। परिजन इसकी स्वीकृति नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने काफी देर तक दोनों को समझाने का प्रयास किया। किशोरियों ने कहा कि मांग पूरी ना होने पर वह कोई भी कदम उठा सकती हैं।
- Advertisement -
दोनों के न मानने पर परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस और परिजनों के काफी देर तक समझाने के बाद दोनों घर जाने के लिए मान गईं। पुलिस ने बताया कि एक किशोरी का युवक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। वह उससे शादी करना चाहती है। दूसरी किशोरी ने परिजनों के बजाय बहन के साथ रहने की इच्छा जताई। शाम के समय दोनों किशोरी अपने घर चली गईं।
Report By :- MUSKAN SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, मेरठ