Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दो गज सही…ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया.. राहत इंदौरी छोटी खजरानी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम यात्रा में नहीं जुट सके प्रशंसक

0 322

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, इंदौर:- कोरोना से संक्रमित मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। 70 साल की उम्र में उन्होंने इंदौर के अरविंदो अस्पताल में अंतिम सांस ली।

डॉ राहत इंदौरी की अंतिम यात्रा एवं ...

उन्होंने खुद ही अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने कहा था- दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।

- Advertisement -

Rahat Indori Filmography Starting with naaraaz in 1994 | 1994 ...

अरविंदो अस्पताल के डायरेक्टर विनोद भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें इलाज के दौरान सामने आईं, जिनमें पायलेटर निमोनिया, 70 प्रतिशत फेफड़े खराब, कोविड पॉजिटिव, हाइपरटेंशन, डायबिटिक शामिल हैं। वे परसों रात को किसी निजी अस्पताल से आए थे और आज दिल का दौरा पड़ा। एक बड़ा अटैक भी आया और उसके बाद एक बार रिवाइव भी हुए, पर उनका देहांत हो गया।

RahatIndori: Urdu poet Rahat Indori passes away from Coronavirus ...

अंतिम यात्रा में नहीं जुट सके प्रशंसक 
राहत इंदौरी को 11 अगस्त की रात सुपुर्द-ए-खाक किया गया। राहत इंदौरी के बड़े बेटे फैजल राहत ने जानकारी दी थी कि रात 9.30 बजे छोटी खजरानी कब्रिस्तान में राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

RAHAT INDORI KA JANAZA | RAHAT INDORI KI ANTIM YATRA ...

अंतिम यात्रा के दौरान राहत के प्रशंसक नहीं जुट सके। ऐसा राहत इंदौरी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से हुआ। राहत इंदौरी को सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया।

Report By :- Afsha Anjum, NATION EXPRESS, इंदौर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309