Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सामान लेकर घर लौट रही लड़की से गांव के दो युवकों ने अगवा कर किया गैंगरेप, दोनों आरोपी गिरफ्तार

0 287

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RAMGARH

रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी विशाल भुइयं और मुकेंद्र मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कुज्जू थाना प्रभारी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की का बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

Crime in Punjab: Two ashram heads held for raping women - Dynamite News

- Advertisement -

लड़की ने थाने में बताया कि वह 26 जनवरी की शाम अपने घर से सामान लाने निकली थी। सामान लेकर लौटते समय रास्ते में उनके ही गांव विशाल और मुकेंद्र ने उसका अपहरण कर लिया। मुकेंद्र उसे अपने घर ले गया। जहां विशाल और मुकेंद्र ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उन्होंने धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। हालांकि लड़की ने घर आकर अपनी बड़ी भाभी को सारी बात बता दी।

आरोपी करना चाहते थे समझौता
घटना की सूचना मिलते ही लड़की के घर वाले थाने में कंप्लेन कराना चाहते थे लेकिन आरोपी को जब इसकी जानकारी लगी तो वे घर आकर उनके परिजनों के साथ दबंगई दिखाने लगे और मारपीट भी की। वे थाने में शिकायत करने की जगह समझौता करना चाहते थे।

पढ़ाई करते हैं दोनों आरोपी
दोनों आरोपी बालिग हैं और फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। एक ग्रेजुएशन का छात्र है और दूसरा मैट्रिक का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस दोनों के बैकग्राउंड की भी जांच कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309