Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची सर्किल अंतर्गत रांची शहरी के साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा, जेबीवीएनएल सभी उपभोक्ताओं को नि:शुल्क मीटर लगाएगा

0 344

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची में स्मार्ट मीटर लगाने का काम अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर जेबीवीएनएल ने तैयारी करीब पूरी कर ली है। विश्व बैंक से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल पत्र आ गया है। इसको लेकर टेंडर अलाॅट कर दिया गया है। अब अंतिम रूप से एजेंसी चयन के लिए 2 फरवरी को प्री-बीड मीटिंग होगी, जिसमें एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। मार्च में काम अवार्ड कर दिया जाएगा और अप्रैल से मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

जेबीवीएनएल सभी उपभोक्ताओं को नि:शुल्क मीटर लगाएगा। प्रथम चरण में रांची सर्किल अंतर्गत रांची शहरी के साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। रांची सर्किल के अधीन रांची एवं खूंटी में कुल सवा छह लाख हैं जिसमें रांची जिला में साढ़े पांच लाख उपभोक्ता हैं। जबकि, केवल रांची शहरी क्षेत्र में साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हैं। रांची के तुरंत बाद जमशेदपुर व धनबाद में इसे शुरू किया जाएगा।

- Advertisement -

Smart Meter Power To Disconnect Electricity If Bills Are Not Paid - महीने  के आखिरी तारीख तक बिजली बिल जमा नहीं किया तो घर की बत्ती गुल कर देगा स्मार्ट  मीटर |

खर्च होंगे 250 करोड़, केंद्र, राज्य विश्व बैंक संपोषित होगी योजना
रांची में साढ़े तीन लाख मीटर लगाने में करीब 250 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। जिसमें केंद्र की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, विश्व बैंक का सहयोग 32 प्रतिशत एवं 38 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की होगी।

स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को ये होंगे फायदे

Smart meters will be installed in rural areas

  • बिजली उपभोक्ता सीधे सेंट्रल कंट्रोलिंग सिस्टम से जुड़ जाएंगे। यानी किसी भी कीमत पर कोई भी उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ या मीटर बाइपास करके बिजली चोरी नहीं कर पाएगा।
  • स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता प्री-पेड की सुविधा से जुड़ जाएंगे। मोबाइल फोन रिचार्ज करने की तर्ज पर अपना बिजली इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • खुद ही बिल रेज कर सकते हैं और उसका ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  • अधिक दिनों तक या अधिक बकाया बिजली बिल उपभोक्ता नहीं रख पाएंगे। बिजली खपत और बकाए पर पैनी नजर रखी जाएगी। अधिक बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
  • अगर किसी उपभोक्ता के घर बिजली कटती है या लो वोल्टेज की समस्या होती तो उसे किसी को फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्ट मीटर खुद ही इस समस्या को बिजली निगम कंट्रोलिंग सिस्टम तक पहुंचा देगा। बिजली कट होते ही स्मार्ट मीटर कंट्रोम रूम को सिग्नल भेज देगा। इसके बाद निगम की टीम इसे दुरूस्त करने में जुट जाएगी।
  • बिजली उपभोक्ता प्रतिदिन बिजली खपत पर नजर रख सकेंगे। इससे बिजली खपत की प्लानिंग कर सकते हैं।

Report By :- PALAK SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309