खलारी DSP रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में मिली रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी… कारोबारियों के लिए दहशत का पर्याय बना टीएसपीसी का एरिया कमांडर भरतजी गिरफ्तार
CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची
रांची पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर समेत दो को गिरफ्तार किया है. इन पर रंगदारी के लिए फायरिंग और आगजनी करने का आरोप है.
राजधानी रांची में स्प्लिंटर ग्रुप के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. इस कड़ी में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर सुनील मुंडा सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. सुनील मुंडा उर्फ भरतजी हाल के दिनों में रांची के ग्रामीण इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ था. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
- Advertisement -
बुढ़मू से हुई गिरफ्तारी
रांची के बुढ़मू, खलारी, ठाकुरगांव और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्रों में काम करने वाले कारोबारियों के लिए दहशत का पर्याय बने टीएसपीसी के एरिया कमांडर भरतजी को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि भरतजी के साथ-साथ पुलिस ने टीएसपीसी के जोनल कमांडर अरविंद के बॉडीगार्ड रूपेश को भी दबोचा है. दोनों की गिरफ्तारी रांची के बुढ़मू इलाके से की गई है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, छह कारतूस के साथ राउटर और मोबाइल भी जब्त किया गया है.
एक दर्जन से ज्यादा कारोबारियों को किया था कॉल
रांची के रूरल एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया टीएसपीसी के नाम पर हाल के दिनों में कारोबारियों को लगातार धमकी दी जा रही थी, उन सभी को कॉल कर रंगदारी मांगी जा रही थी. कुछ लोगों की साइट पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई थी. यह मामला सामने आने के बाद उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.
इसी बीच यह सूचना मिली कि टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी बुढ़मू में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात उग्रवादियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई जहां कई लोग आग ताप रहे थे और पुलिस को देख कुछ लोग भागने में कामयाब हो गए. लेकिन एरिया कमांडर भरतजी और रूपेश मौके से पकड़ा गया. गिरफ्तार उग्रवादियों के ऊपर रांची और रामगढ़ में कई मामले दर्ज हैं. सुनील मुंडा उर्फ भारतजी के खिलाफ रांची के बुढ़मू, पिठोरिया और ठाकुरगांव में कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा रामगढ़ के पतरातू थाना में भी कई कांड इनके खिलाफ दर्ज हैं.
Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, रांची