9वीं बार यूनियन बैंक (UNION BANK) को मिला गोल्डन (GOLDEN) पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार (TRAINING AWARD)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 2020 के गोल्डन पीकॉक नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (IOD) द्वारा आयोजित वर्चुअल पुरस्कार समारोह (XLCEROMONY) में प्रदान किया गया है।
बैंक ने यह जानकारी देते हुये कहा कि वह नेशनल ट्रेनिंग पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत 9वीं बार इस पुरस्कार का विजेता बना है। साथ ही इस दौरान बैंक ने जानकारी देते हुए बताया की वह प्रशिक्षण प्रणाली, नवीनतम शिक्षण तकनीकों के जरिए सफल बैंकर तैयार करने में सक्रिय है तथा कर्मचारियों को संस्था की संस्कृति एवं बैंक विजन के अनुसार तैयार किया जा रहा है।
Report :- SHWETA Kumari (MUMBAI)