अनोखा मामला: पर्शियन बिल्ली की हुई मौत, मालिक ने लोअर बाजार थाना में दर्ज कराई गला दबा कर मारने की प्राथमिकी
CRIME DESK, NATION EXPRESS, राँची
लोअर बाजार थाना में एक पर्शियन बिल्ली की मौत के बाद उसके मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी कांटा टोली चौक पुरुलिया रोड निवासी शब्बीर हुसैन ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 20 अक्टूबर की है। शब्बीर हुसैन ने पिछले दो साल से एक पर्शियन बिल्ली पाल रखी थी। उनके घर के सारे लोग उसे बड़े प्यार से देख रेख करते थे। 20 अक्टूबर की सुबह जब शब्बीर हुसैन जगे तो पालतू बिल्ली नहीं दिखी।
फिर उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी ढूंढने पर बिल्ली उनके गैरेज के गेट के सामने मृत हालात में मिली। जब बिल्ली की उन्होंने ठीक से देखा तो उन्हें लगा कि उसे गला दबा कर मार दिया गया है।
इस घटना से उनका परिवार आहत हो गया। फिर उसे घर के ही आंगन में दफना दिया।शब्बीर हुसैन ने इससे पहले जानकारी पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बिल्ली का गला दबाकर मारा गया है। पुलिस ने भादवि की धारा 428 (जीवजन्तु या जीव जन्तुओं को वध करने), भादवि की धारा 429 (पचास रुपए या उससे अधिक मूल्य के किसी भी अन्य जीव जन्तु का वध करने) और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, राँची