CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के शहर काजी मौलाना मोहम्मद मसूद फरीदी ने डोरंडा थाने में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि सोमवार शाम के साढ़े 7 बजे के करीब उनके साथ अरविंंद नगर में बाइक रोक कर मारपीट की गई। उनके सर और हाथ में गंभीर चोट आई है। डोरंडा अस्पताल में उन्होंने मेडिकल जांच कराई है। शिकायत मिलने के बाद डोरंडा पुलिस आरोपियों की की तलाश में उनके घर कई बार गई, लेकिन वे फरार मिले। पुलिस को शहर काजी फरीदी ने बताया कि वो अरविदं नगर स्थित अपने आवास से डोरंडा दरगाह मस्जिद नमाज के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज दी। वो आगे बढ़ गए। दोबारा आवाज देने पर उन्होंने अपनी बाइक रोकी। इसके बाद बिना पूछे-माते मेरी पिटाई करने लगे। मेरे चिल्लाने पर जो लोग आए वो भी उनका ही साथ देने लगे। बदमाशों ने मेरा मोबाइल छीनने की नाकाम कोशिश की। उसके बाद नदी ग्राउंड की ओर भाग गए।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI